Active Corona Case in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर करीब 4500 पहुंच गई है. देखिए उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े
Trending Photos
UP Corona Update 21 April 2023: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. यूपी के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 837 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 653 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 4478 पहुंच गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर जिले में है. इसके अलावा लखनऊ झांसी मेरठ और गाजियाबाद में भी एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है.
देश में आए 11 हजार से ज्यादा मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
Watch: पहली बार बगैर बुर्के के दिखी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन