Shubhman gill stats in ahmedabad stadium:गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल क्या फाइनल में सेंचुरी लगाएंगे, वर्ल्ड कप का सूखा करेंगे खत्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1967194

Shubhman gill stats in ahmedabad stadium:गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल क्या फाइनल में सेंचुरी लगाएंगे, वर्ल्ड कप का सूखा करेंगे खत्म

वर्ल्ड कप के इस पूरे अभियान में शुभमन के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. इस वजह से फैंस को यहां आज फाइनल में उनके बल्ले से शतक की उम्मीद है. आईपीएल में शुभमन का यह होम ग्राउंड है. यहां शुभमन जमकर रन मारते हैं.

Shubhman gill stats in ahmedabad stadium:गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल क्या फाइनल में सेंचुरी लगाएंगे, वर्ल्ड कप का सूखा करेंगे खत्म

Shubhman gill stats in ahmedabad stadium:वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को फाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरे तरीके से तैयार नजर आ रही है. फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आंकड़ों में तो टीम इंडिया बेहद शानदार है, लेकिन सितारों से भरी इस टीम के पास 10 सालों से आईसीसी के खिताबों का सूखा पड़ा हुआ है. ऐसे टीम इंडिया के फैंस को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा उम्मीद टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल से है. आईपीएल में शुभमन का ये होम ग्राउंड है. यहां पर शुभमन गिल का रिकाॅर्ड भी बेहतर है.

आईपीएल में होम ग्राउंड
आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वहीं गुजरात की टीम का होम ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम है. आईपीएल के इस संस्करण में शुभमन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे. आईपीएल के मैच के दौरान गिल ने इस मैदान पर खूब रन बटोरे हैं. इस पूरे विश्व कप के अभियान में शुभमन के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुभमन फाइनल में अपने होम ग्राउंड में शतक जमा सकते हैं.

अहमदाबाद में गिल के आंकड़ों पर नजर 
शुभनम सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर अपनी शानदार फार्म में लौटने का संदेश दे चुके हैं. फाइनल मैच से पहले शुभमन का अहमदाबाद में उनके आंकड़ों पर एक नजर डाले तो गिल अभी तक कुल 12 आईपीएल मे 48.73 के बेहतरीन औसत से 669 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. इंटरनेशनल मैच की बात करें, तो शुभमन ने कुल तीन इंटरनेशनल मैच यहा खेला है. 2 टेस्ट में 193 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एक शतक भी शामिल है. वहीं एकमात्र वनडे इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें 11 गेंदों में 16 रन बनाए थे. हालांकि वनडे में गिल को इस मैदान में ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन गिल इस बार इस मैदान में वनडे में अपने आंकड़ों को बेहतर करना चाहेंगे.

Trending news