Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1993848
photoDetails0hindi

Smartphone Addiction Symptoms: ये 5 लक्षण जो बताते हैं कि आपको है स्मार्टफोन की लत, मेंटल हेल्थ खराब होने से पहले ऐसे करें कंट्रोल

Smartphone Addiction Symptoms: आपको भी स्मार्टफोन का एडिक्शन हो गया है, इस बारे में पता कैसे लगाया जाया? आइए जानते हैं.

क्या आप भी स्मार्टफोन एडिक्ट हैं, ऐसे पहचानें

1/10
क्या आप भी स्मार्टफोन एडिक्ट हैं, ऐसे पहचानें

इंटरनेट ब्राउज

2/10
इंटरनेट ब्राउज

बिना सोचे-समझे अगर आप अपने फोन पर ऐप्स चेक करते जा रहे हैं और इंटरनेट ब्राउज कर रहे हैं.  

चिंतित या बेचैन

3/10
चिंतित या बेचैन

अपना फोन एक्सेस नहीं कर पाने की स्थिति में आप खुद को बहुत चिंतित या बेचैन महसूस करने लगते हैं.   

ऑफिस या घर

4/10
ऑफिस या घर

आपके फोन चलाने के कारण ऑफिस या घर का काम अधिकतर बार अधूरा रहने लगता है.   

ड्राइविंग

5/10
ड्राइविंग

खतरनाक स्थितियों में यानी ड्राइविंग के दौरान, रोड क्रॉस करने दौरान भी आप फोन चलाना बंद नहीं करते हैं.   

मैसेज या नोटिफिकेशन

6/10
मैसेज या नोटिफिकेशन

किसी भी तरह का मैसेज या नोटिफिकेशन आए आप तुरंत फोन को देखने लगते हैं.   

फोन बार-बार चेक करना

7/10
फोन बार-बार चेक करना

जरूरी काम में व्यस्त होने के बाद भी आप अपना फोन बार-बार चेक करते हैं.   

दिमाग की सेहत

8/10
दिमाग की सेहत

स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो आंखें कमजोर हो सकती हैं और दिमाग की सेहत भी खराब हो सकती हैं. 

स्ट्रेस लेवल

9/10
स्ट्रेस लेवल

फोन स्ट्रेस लेवल को बढ़ाता है और एंजाइटी व डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्याओं का कारण भी हो सकता है.   

Disclaimer

10/10
Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. एक्सपर्ट से सलाह लें.