">
Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1783673
photoDetails0hindi

Curd Tips: क्या मानसून में दही खाने से परहेज करना चाहिए? जानिए बारिश के मौसम में इसके सेवन से होने वाले फायदे-नुकसान

Barsat me dahi khane ke nuksan : बारिश के मौसम में क्या दही का सेवन किया जाना चाहिए, इसके बारिश में सेवन से क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं. आइए इस बारे में जान लेते हैं.

दही इम्यूनिटी बढ़ाता है

1/9
दही इम्यूनिटी बढ़ाता है

दही इम्यूनिटी बढ़ाता है, संक्रामक बीमारियों से बचाता है. एक प्रोबायोटिक की तरह यह पेट में रहने वाले गुड बैक्टीरिया और हेल्दी बनाता है. लेकिन कुछ मौसम में दही नहीं खाने के बारे में बताया गया. ऐसे में बरसात में दही का सेवन करें या ना करें? आइए इस बारे में जानते हैं. (Barsat me dahi khane ke nuksan).

आयुर्वेद में क्या कहा गया है

2/9
आयुर्वेद में क्या कहा गया है

आयुर्वेद की माने तो बारिश के मौसम में दही का सेवन ठीक नहीं है. डेयरी प्रोडक्ट्स में बारिश के दिनों में बैक्टीरिया अधिक पनपते हैं, ऐसे में इस दौरान दही ज्यादा खाना सेहत बिगाड़ सकती है.

मानसून में दही खाने के क्या है नुकसान Barsat me dahi khane ke nuksan

3/9
मानसून में दही खाने के क्या है नुकसान  Barsat me dahi khane ke nuksan

सुबह या रात के समय बारिश के मौसम में अगर आप दही का ज्यााद सेवन करते हैं तो सर्दी-जुकाम, गले में खराश जैसी परेशानी हो सकती है. सीने में कफ बढ़ सकता है और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 

शारीरिक में पीड़ा

4/9
शारीरिक में पीड़ा

बारिश के मौसम में अधिक दही खाने से बॉडी पेन की परेशानी हो सकती है. शारीरिक में पीड़ा होने से आप बुखार जैसा महसूस करने लगेंगे.

हड्डियों की समस्या

5/9
हड्डियों की समस्या

हड्डियों की समस्या जैसे ज्वाइंट पेन की समस्या होने पर बारिश में दही का सेवन न करें या कम करें. दही की तासीर ठंडी होने के कारण (Side Effects of Eating Curd in Monsoon) कम दही का सेवन करना चाहिए.

बैक्टीरिया भी पनपते हैं

6/9
बैक्टीरिया भी पनपते हैं

बारिश के सीजन में उमस के कारण चिपचिपा अधिक महसूस होता है और बैक्टीरिया भी पनपते हैं जिससे इंफेक्शन होने का डर भी होता है. इन दिनो दही फ्रेश खाएं.कई दिनों से फ्रिज में रखे दही को न खाएं, पेट संबंदी परेशानी हो सकती है. 

बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद

7/9
बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद

बालों में दही लगाने से रूसी जैसी परेशानी दूर होती है. स्किन पर दही लगाने से स्किन हेल्दी रहती है और टैनिंग दूर होती है.

दही खाने के फायदे Curd Benefits in Hindi

8/9
दही खाने के फायदे Curd Benefits in Hindi

हड्डियां और दांत दही खाने से मजबूत होते हैं. पेट की सेहत अच्छी होती है और पाचन शक्ति मजबूत होती है.

 

इंफेक्शन की रोकथाम

9/9
इंफेक्शन की रोकथाम

दही एक प्रोबायोटिक फूड होने के कारण और माइक्रोऑर्गेनिज्म होने के कारण इंफेक्शन की रोकथाम करता है जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है.