Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के खास दिन आप देश की राजधानी दिल्ली में उन नजारों को कैद कर सकते हैं ,जो आपको गर्व महसूस करवाएंगे. आप दिल्ली के इंडिया गेट पर घूमने जा सकते हैं. इंडिया गेट के अलावा आप नेशनल वॉर मेमोरियल भी जा सकते हैं.
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतर में मौजूद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर यानी कि वाघा बॉर्डर (Wagah Border) को घूमना खास होता है. गणतंत्र दिवस पर वाघा बॉर्डर पर अलग ही नजारा देखने को मिलता है. हजारों लोग इस खास दिन पर यहां का रूख करते हैं.
Republic Day 2023: पंजाब का अमृतसर भी गणतंत्र दिवस पर घूमने की मुफीद जगह है. यहां बाघा बॉर्डर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम बेहद मशहूर है. गणतंत्र दिवस पर आप यहां भी जा सकते हैं.
Republic Day 2023: उत्तराखंड स्थित बिनसर को बहुत लोग अभी तक नहीं जानते. अगर आपको भी दिल्ली से बिनसर जाना हैं तो रोड ट्रिप के जरिए यहां पहुंचने में आपको 8 से 9 घंटे का समय लगेगा.
Republic Day 2023: हिमाचल प्रदेश में शिमला का रिज मैदान गणतंत्र दिवस पर शानदार आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने जाकर भी आप गणतंत्र दिवस की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.
Republic Day 2023: जब भी देश की आजादी और हिंदुस्तान के अपने पैरों पर खड़े होने की बात होती है तो महात्मा गांधी के नाम को कैसे भूला जा सकता है. साबरमती आश्रम में घूमने जा सकते हैं.
Republic Day 2023: आप गणतंत्र दिवस पर एडवेंचर ट्रिप के लिए भीमबेटका गुफा देखने जा सकते हैं. यह खूबसूरत पर्यटन स्थल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है.