Neem Oil Hair Fall Remedy: लंबे घने काले बालों के लिए अगर नीम का तेल इस्तेमाल करें तो यह रामबाण की तरह काम करता है लेकिन आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही नीम के तेल का इस्तेमाल करें.
नीम का तेल (Neem Oil Benefits) सबसे अधिक हेयर फॉल के लिए अच्छा होता है. यह बालों का गिरना कंट्रोल कर सकता है. बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति भी दिला सकता है.
नीम के तेल में ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो रूसी और सिर की खुजली को दूर करते हैं. यह एक्जिमा और पपड़ीदार स्कैल्प को मॉइस्चराइज कर देता है और बालों को गिरने नहीं देता है.
नीम का तेल (Neem Oil Benefits) घर में आसानी से बना सकते हैं. इससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे. नीम तेल बनाने के लिए 1 कटोरी नीम की पत्तियां और 1 कटोरी नारियल का तेल चाहिए.
नीम का तेल बनाने का तरीका- सबसे पहले आप नीम की पत्तियों को अच्छे से धोएं और पत्तियों को टहनियों से अलग करें. के एक कटोरी में रखकर इसका सही नाप करें.
पत्तियों को अब मिक्सर जार में डालें और पीस जाने पर इसमें एक कटोरी नारियल का तेल मिला दें. इस मिक्स को भी मशीन में चला दें. इस तरह आपको तेल और नीम का एक अच्छा पेस्ट मिल जाएगा.
अब इस तैयार मिक्चर को भारी तले की कड़ाही में डाल दें और धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए लगातार चलाकर पकाते रहें. नीम के तेल को बनाने के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट तेल का इस्तेमाल करें.
एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल से बने इस नये तेल को ठंडा करें और बाद में छान लें. इसे आप रूम टेम्परेचर पर रख सकती हैं, इस होममेड नीम के तेल को लगाने के कई फायदे हैं.
नीम का तेल लगाने कई फायदे हैं- नीम का तेल से झड़ते बालों में कमी, खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है. जूं दूर होते हैं और स्कैल्प की कंडीशनिंग हो जाती है.
नीम का तेल लगाने से बाल हेल्दी तरीके से बढ़ते हैं. बालों को अस्थायी रूप से यह तेल सील करता है. उलझे बालों से राहत दिलाता है. सफेद बालों को कम करता है और डैंड्रफ का सफाया करता है.
लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.