Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2392443
photoDetails0hindi

Rangoli For Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बनाएं खूबसूरत रंगोली, इन 10 डिजाइन से सौ गुना बढ़ जाएगी घर की सजावट

Rangoli Designs For Janmashtami 2024: जन्माष्टमी से पहले ही लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के लिए भक्त अपनी अपनी तैयारियां कर लगते हैं. इस खास मौके पर आप घर के आंगन में सुंदर रंगोली बना सकते हैं.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां

1/9
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो ऐसे शुभ मौके पर रंगोली बनाना तो बनता है. आइये यहां जन्माष्टमी के कुछ खास रंगोली डिजाइन देखें ताकि ऐसी सुंदर डिजाइन बनाई जा सके.

जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर

2/9
जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर

जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर आप घर के आंगन में सुंदर रंगोली बना सकते हैं. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के सुंदर मुख वाली अगर रंगोली बनाएंगे तो आपका घर सौ गुना अधिक सुंदर लगने लगेगा.   

मटकी की डिजाइन

3/9
मटकी की डिजाइन

मटकी की डिजाइन वाली रंगोली बनाएंगे तो ये भी यूनिक लगेगा. इस तरह की रंगोली के डिजाइन घर आंगन की खूबसूरती बढ़ा देती है. त्योहार का मजा भी बढ़ जाता है.   

दही हांडी वाली रंगोली

4/9
दही हांडी वाली रंगोली

ऐसी दही हांडी वाली रंगोली आंगन की शोभा बढ़ा देती है. ऐसी रंगोली देखने में भी काफी सुंदर और आकर्षक लगती है.   

जय श्री कृष्ण

5/9
जय श्री कृष्ण

अगर आप चाहें तो अपनी रंगोली में जय श्री कृष्ण भी लिखें. दही हांडी बना दें तो रंगोली और भी सुंदर हो जाएगी. बीच में सिर्फ श्रीकृष्ण का नाम लिखना भी रंगोली को अच्छा लुक दे सकता है.   

फ्लोरल रंगोली का ट्रेंड

6/9
फ्लोरल रंगोली का ट्रेंड

फ्लोरल रंगोली का ट्रेंड काफी समय से चला आ रहा है तो आप रंग और फूल दोनों का इस्तेमाल करके रंगोली बना सकती है. ये कॉबिनेशन बहुत पसंद किया जाता है.   

गेंदे के फूल से बनी रंगोली

7/9
गेंदे के फूल से बनी रंगोली

गेंदे के फूल से बनी रंगोली आपके लड्डू गोपाल को बहुत पसंद आएगी. कान्हा जी खुश हो जाएगे. रंगोली में कान्हाजी का प्रिय माखन का डिजाइन भी जोड़ें.   

लड्डू गोपाल के प्यारे मुख

8/9
लड्डू गोपाल के प्यारे मुख

लड्डू गोपाल के प्यारे मुख को अगर रंगोली में बनाए तो घर और आंगन खिल उठेगा. इस रंगोली का जोड़ तो कुछ और हो ही नहीं सकता है.   

जन्माष्टमी पर सजाई सजीव झांकियां

9/9
जन्माष्टमी पर सजाई सजीव झांकियां

जन्माष्टमी पर सजाई सजीव झांकियां डाल सकते हैं. खूबसूरत रंगोलियों से आपके घर की रौनक ही कुछ और होगी. रंगोली के ये आइडिया जरूर आपके काम आएंगे.