PAK vs AFG: आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1927289

PAK vs AFG: आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

PAK vs AFG Probable Playing-11: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की भिड़ंत आज होगी. पाक टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी है. जानिए दोनों टीमें आज किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं. 

PAK vs AFG: आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

PAK vs AFG Probable Playing-11: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में जहां भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है. वहीं, क्रिकेट फैंस की निगाहें 23 अक्टूबर यानी आज होने वाले मुकाबले पर भी होंगी. जहां पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा. पाक टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी है. जानिए दोनों टीमें आज किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं. 

चेन्नई में भिड़ेंगे पाक-अफगानिस्तान
23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच को देख पाएंगे. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं.

 

शादाब की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 की बात करें तो पिछले मैच में शादाब खान की जगह टीम में उसामा मीर को शामिल किया गया था. हालांकि वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जबकि डेविड वार्नर का उन्होंने एक आसान सा कैच भी टपका दिया, जो पाक की हार का बड़ा कारण बना. उनकी जगह शादाब टीम में वापस आ सकते हैं. वहीं अफगानिस्तान टीम में बदलाव की संभावना कम हैं.

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी. 

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग-11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), साउद शकील, मोहम्मद नवाज, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान.

पाकिस्तान टीम
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, फखर ज़मान, आगा सलमान. 

Trending news