Tuesday Totke: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना गया है. आज के दिन कुछ उपाय कर आप भगवान हनुमान को प्रसन्न कर सकते हैं.
Trending Photos
Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है. यह दिन रामभक्त हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित माना जाता है. ऐसे में मंगलवार को शुभ दिन माना गया है. मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं, तो मंगलवार को कुछ उपाय करें. ऐसा करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा. आपकी बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा. आइये जानते हैं आज के दिन करने वाले कुछ छोटे-मोटे उपाय
इन उपायों से बजरंगबली को करें खुश
1. मंगलवार के दिन शाम को मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
2. पूजा के दौरान बजरंगबली को लाल फूल जरूर चढ़ाएं. इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे.
3. बजरंगबली के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने भी डालें. मान्यता है कि इस उपाय से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
4. इस दिन लाल कपड़ा पहनें. ऐसा ना कर पाने की स्थिति में अपने पर्स में लाल कपड़ा जरूर साथ रखें.
5. इस दिन कांटा, छूरी, कैंची जैसी धारदार चीजें कभी भी ना खरीदें.
6. दुखों से मुक्ति पाने के लिए पीपल के 11 पत्तें लें. पत्तों को साफ पानी से धो लें. इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें. इसके बाद पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें.
7. अगर आपके घर में हनुमान यंत्र नहीं है, तो मंगलवार को इसकी स्थापना करें. हनुमान यंत्र की स्थापना से सभी परेशानियां दूर होती हैं.
8. अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं, तो मंगलवार को काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रखें. इसके बाद इस पोटली को अपने सिर के चारों ओर घुमाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें.
यह भी पढ़ें- Rashifal 3 Jan: मिथुन-कुंभ समेत ये जातक रहें सावधान, बड़े फैसले का दिन, पढ़ें राशिफल
इन मंत्रों का करें जाप
घर से बाहर निकलने से पहले "ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" मंत्र पढ़ें. ऐसा करने से आप जिस काम के लिए जा रहे होंगे, वो जरूर पूरा होगा.
बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.
WATCH: जानें शरीर के किस हिस्से पर तिल होने से मिलता है राजयोग, नहीं रहती कभी धन की कमी