GT vs LSG live Streaming: आईपीएल 2023 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. LSG की कमान क्रुणाल पांड्या जबकि गुजरात टाइटंस की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. ऐसे में दोनों भाई की कप्तानी की परीक्षा होनी है.
Trending Photos
LSG vs GT Live Streaming, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. रविवार (7 मई) को इस सीजन का 51वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. अब तक खेले गए कुल 10 में से 7 मैच में जीत हासिल कर गुजरात पॉइंट टेबल (IPL Point Table) में 14 अंक के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, 10 में से 5 मैच जीत कर लखनऊ दूसरे पायदान पर काबिज है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के 51वें मैच के टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी..
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? (GT vs LSG Venue)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium), अहमदाबाद में खेला जाएगा.
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच का टॉस कब होगा? (GT vs LSG Toss)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले का टॉस दोपहर 3 बजे होगा.
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच कब शुरू होगा? (GT vs LSG Match Start)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (GT vs LSG Match Broadcast)
इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. हिंदी-अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में आप कमेंट्री लुत्फ ले सकते हैं. बता दें कि आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण के अधिकार को स्टार नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 के लिए खरीदा है.
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच को मोबाइल पर कहां देख सकते हैं? (GT vs LSG Match Live Streaming)
LSG और GT के बीच होने वाले मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा (JioCinema) एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. आप मैच फ्री में लाइव-स्ट्रीम कर सकेंगे. जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी इस मैच का मजा ले सकते हैं.
गुजरात टाइटंस टीम (Gujarat Titans Squad): हार्दिक पांड्या (C),रिद्धिमान साहा (Wk),विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शुभमन गिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (Lucknow Super Giants Squad): क्रुणाल पांड्या (C),निकोलस पूरन (WK), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, ,कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, क्विंटन डी कॉक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करुण नायर.