पटाखों से स्किन जल जाएं तो डॉक्टर के पास जाने से पहले क्या करें, जानें ये 5 आसान टिप्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495329

पटाखों से स्किन जल जाएं तो डॉक्टर के पास जाने से पहले क्या करें, जानें ये 5 आसान टिप्स

UP News: भारत में दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक है. ऐसे में हर बार की तरह लोग बड़े धूम-धाम से लोग दिवाली को पटाखों को जलाकर खुशियां मनाएंगे. लेकिन अगर इस दौरान किसी के हाथ जल जाते हैं तो हम आपको बता रहे हैं क्या करें. पढ़िए पूरी खबर ...

UP News

Diwali 2024: भारत में दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक है. ऐसे में हर बार की तरह लोग बड़े धूम-धाम से लोग दिवाली को पटाखों को जलाकर खुशियां मनाएंगे. लेकिन कई बार पटाखे जलाते समय ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं. जो हमारे त्योहार की खुशी को दुख में बदल देती हैं. दरअसल कई बार हम जब दीयों को सजाते या पटाखों को जलाते समय हमारा ध्यान भटक जाता है. जिसके कारण हमारे आसपास आग लग जाती है .

क्या सावधानी बरतें
इसलिए आज हम बात करेंगे कि अगर हमारी किसी गलती से आग लग जाती है तो हमें ऐसे में क्या करना चाहिए. 

1. दिवाली पर आग ज्यादा क्यों लगती है
दिवाली के दिन आमतौर पर आग पटाखों के कारण लगती है. क्योंकि बहुत पटाखों की चिंगारी हवा में उड़कर घरों में घुस जाती है. जिस कारण दिवाली के दिन ज्यादातर आग लगती है. इसके अलावा दूसरे कारण सही से दीयों और मोमबत्तियां जलाते समय सावधानी नहीं बरतना है. 

2. आग से कैसे करें बचाव
दिवाली के दिन आग लगने से बचाने के लिए आपको रेशम, नायलॉन, पॉलिएस्टर से बने कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि ये कपड़े बेहद आसानी से आग पकड़ लेते हैं. आग से बचाव के लिए दिवाली के दिन सूती कपड़ा ही पहनें. वहीं पटाखे जलाने के लिए माचिस और लाइटर का प्रयोग करने से बचें.  

3. आग लगने पर क्या करें
दिवाली के दिन अगर किसी कारण से आग लग जाती है तो ऐसे में आपको घबराना नहीं है. बल्कि आपको तुरंत 101 नंबर पर डायल करना है. फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी देने के साथ ही जल्दी ही उस जगह से बाहर निकल जाएं. 

4. घर पर फर्स्ट एड किट में क्या-क्या रखें
दिवाली के त्योहार के आसपास आपके घर के फर्स्ट एड किट में निम्नलिखित चीजें जरूर रखें. 
एंटीसेप्टिक क्रीम
बरनॉल क्रीम (जलने की जगह पर लगाने के लिए)
पेन किलर गोलियां
घाव साफ करने के लिए लोशन
साफ पट्टी और रूई 
सेवलॉन
छोटी कैंची और ग्लव्स

5. जलने पर तुरंत क्या करें
पटाखे से जलने पर आप सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडा करें. कम से कम 20 मिनट तक उस जगह पर पानी डालते रहें. हालांकि ध्यान रहे कि घाव पर पानी ना जाए. उसके बाद जली हुई किसी साफ कपड़े से ढक दें. कवर करने से पहले उस जगह के सारे गहने और टाइट कपडे हटा दें. उसके तुरंत बाद डॉक्टर की सहायता लें. 

Trending news