December 2023 Rule Change: सिमकार्ड से लेकर रसोई गैस तक, दिसंबर में होने जा रहे ये बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1983670

December 2023 Rule Change: सिमकार्ड से लेकर रसोई गैस तक, दिसंबर में होने जा रहे ये बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर!

December 2023 Rule Change: अगले महीने यानी दिसंबर में कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें बैंकिंग से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक शामिल है. आइए जानते हैं नया महीना क्या कुछ बदलाव लेकर आ रहा है. 

December 2023 Rule Change: सिमकार्ड से लेकर रसोई गैस तक, दिसंबर में होने जा रहे ये बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर!

December 2023 Rule Change: अगर महीना कोई न कोई बदलाव लेकर आता है, ऐसे ही कुछ बदलाव अगले महीने यानी दिसंबर में होने जा रहा हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें बैंकिंग से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक शामिल है. आइए जानते हैं नया महीना क्या कुछ बदलाव लेकर आ रहा है. 

नहीं खरीद पाएंगे थोक में सिम 
1 दिसंबर 2023 से थोक में सिमकार्ड नहीं खरीद सकेंगे. इसके अलावा बिना केवाईसी पूरी किए कोई भी व्यक्ति सिम कार्ड की बिक्री नहीं कर पाएगा. नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर जुर्माना और सजा हो सकती है. 

निष्क्रिय UPI आईडी होंगी बंद
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफर इंडिया ने थर्ड पार्टी एप्स को निर्देश दिया है कि उन यूपीआई को बंद किया जाए, जिनके जरिए पिछले 1 साल से कोई क्रेडिट या डेबिट नहीं हुआ है. इसके बाद एप्स, यूपीआई आईडी और उससे जुड़े बैक नंबर वैरिफाई करेंगे. थर्ड पार्टी एप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह काम 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा. 

पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जरूरी
राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारियों ( 80 वर्ष के अधिक आयु) को पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. इस काम के लिए डेडलाइन 30 नवंबर 2023 तक की है. 

मुफ्त में करा सकते हैं आधार अपडेट 
अगर आपने पिछले 10 वर्षों में आधार की डिटेल को अपडेट नहीं किया है तो इसे काम को मुफ्त में कराने का मौका है. 14 दिसंबर तक फ्री में आधार अपडेट कराया जा सकता है. 

LPG सिलेंडर कीमतें
महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में इनकी कीमतों में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. 

बैंक हॉलिडे
दिसंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में कुल 18 दिन बैंक में छुट्टी रहने वाली है. अगर आपका भी कोई ब्रांच से जुड़ा काम है तो फटाफट पूरा कर लें. 

Watch: सुरंग से निकले मजदूरों से पीएम मोदी ने की बात, रेस्क्यू टीम के जांबाजों की भी किया सलाम

Trending news