बजट के बारे में जानना है झटपट? Union Budget Mobile App पर मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2089324

बजट के बारे में जानना है झटपट? Union Budget Mobile App पर मिलेगी पूरी जानकारी, ऐसे करें डाउनलोड

Interim Union Budget 2024: सरकार ने बजट को कोरोना के बाद से ही डिजिटली पेश करने का ऑप्शन चुना और यह अब तक जारी है. इसे ग्रीन बजट भी कहते हैं. वित्त मंत्री को बजट भाषण में लाइव सुना जाएगा.

Union Budget Mobile App
Interim Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी, 2024 को देश का अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी.लगातार चौथी बार है जब पेपरलेस बजट को पेश किया जाएगा. सरकार ने बजट को कोरोना के बाद से ही डिजिटली पेश करने का ऑप्शन चुना और यह अब तक जारी है. इसे ग्रीन बजट भी कहते हैं. हालांकि, बजट भाषण पूरा होने के बाद सभी के सुविधा के लिए बजट डॉक्यूमेंट्स को यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर पेश करने की योजना है. ऐप पर बजट संबंधी डॉक्यूमेंट्स चेक किए जा सकते हैं. 
 
Union Budget Mobile App ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले वेब पोर्टल https://www.indiabudget.gov.in/downloadapp.php पर जाएं. 
अब एंड्रॉइड यूजर एंड्रॉइड व आईओएस यूजर आईओएस बटन को प्रेस करें. 
इन दो ऑप्शन पर अपने फोन के लिए क्लिक करते ही एंड्रॉइड यूजर प्ले स्टोर के साथ ही आईओएस यूजर ऐप स्टोर पर चले जाएंगे. 
ऐप को इन्स्टॉल बटन पर प्रेस करके डाउनलोड करें. 
 
जान लें क्या है Union Budget Mobile App
केंद्र सरकार का ऐप है Union Budget Mobile App जिसे संसद सदस्यों व आम जनता के लिए लाया गया है. इस ऐप के साथ बजट संबंधी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट एक ही स्टॉप पर डिजिटली पाए जा सकते हैं. ऐप में 14 केंद्रीय बजट डॉक्यूमेंट देख सकते हैं. संवैधानिक रूप से इन डॉक्यूमेंट्स में की डॉक्यूमेंटस होंगे. जैसे- 
निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण (Annual Financial Statements)
अनुदान की मांग (Demands for Grants)
वित्तीय विधेयक (Financial Bill)

Trending news