April Bank Holiday 2023: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 15 दिन रहेंगे बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Advertisement

April Bank Holiday 2023: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 15 दिन रहेंगे बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 30 दिन के इस महीने में अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं. यहां चेक करें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट.

Bank Holidays in April 2023

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल से वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो रही है यानी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. अप्रैल 2023 में बैकों की बंपर छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें. बैंक का काम करवाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in March 2022) एक बार जरूर देख लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, सभी निज प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अप्रैल 2023 में 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इन 15 दिनों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं जबकि कुछ दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं...

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश (Bank Holidays April 2023) 
1 अप्रैल 2023: सालान अकाउंट क्लोजिंग के चलते कुछ राज्यों को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे. 
4 अप्रैल 2023, महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023, बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस 
7 अप्रैल 2023, गुड फ्राइडे 
14 अप्रैल 2023, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैसाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव 
15 अप्रैल 2023, विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा) 
18 अप्रैल 2023, शब-ए-कद्र 
21 अप्रैल 2023, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023, रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार

दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बंद रहते हैं बैंक 
2 अप्रैल: रविवार
8 अप्रैल: दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल: रविवार 
16 अप्रैल: रविवार 
23 अप्रैल: रविवार 
30 अप्रैल: रविवार 

मार्च के बचे हुए दिनों में चार दिन बैंक बंद 
22 मार्च 2023: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च 2023: चौथा शनिवार
26 मार्च 2023: रविवार
30 मार्च 2023: राम नवमी

बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं. 

खोजो तो जानें: दम है तो इस फोटो में ढूंढ कर दिखाइये 'नंबर', लेटर के बीच छिपी संख्या को खोजने में छूट जाएंगे पसीने!

Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नवरात्रि के पहले दिन के साथ ही शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, नव संवत्सर की अपनों को इन संदेशों के जरिए दें बधाई

Watch: 31 मार्च तक जरूर निपटा लें ये काम, पैन और आधार को लेकर बड़ी खबर

Trending news