Teachers Day 2024 Memes: स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटरों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच इंटरनेट पर कुछ मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
Trending Photos
Teachers Day 2024 Memes: आज पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक दिवस की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर मजेदार मीम्स की भरमार आ गई है. इंटरनेट पर वायरल ये मजेदार मीम्स पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइये देखते हैं इंटरनेट पर वायरल मजेदार मीम्स.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे ये मीम्मस
टीचर : पप्पू, चलो अब मुझे वाटर का फॉर्मूला बताओ
पप्पू : HIJKMLNO
टीचर : गधे, ये क्या बकवास है
पप्पू : आपने ही तो वाटर का फॉर्मूला H to O बताया था.
छात्र : क्या आप मुझे उस चीज की सजा देंगे जो मैंने नहीं की
टीचर : बिल्कुल नहीं
छात्र : फिर मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने अपना होमवर्क नहीं किया.
टीचर : क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए
पप्पू : क्योंकि पता नहीं परीक्षा में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
ये मजेदार जोक्स
टीचर : तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया
छात्र : मैं आपकी तरह पढ़ाने नहीं आया था
टीचर : तुम्हारे माता-पिता को बुलाऊंगा
छात्र : जरूरत, मैं आपकी पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूं
टीचर : तुम्हें क्या लगता है मैं तुम्हें क्यों पढ़ाता हूं
छात्र : शायद तुम्हें हमारी तरह बोर होने से बचने के लिए
टीचर : तुम्हारी पढ़ाई में सुधार क्यों नहीं हो रहा
छात्र : शायद आपकी पढ़ाई में सुधार की जरूरत है सर.
पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
टीचर : अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
छात्र : ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर!
टीचर : क्या बकवास है हिंदी में बताओ?
छात्र : सुंदर लाल चड्ढा...
फेसबुक पर चेक करिए
टीचर : बताओ तुम्हार होमवर्क कहां है...
छात्र : मैडम फेसबुक पर चेक करिए, मैंने स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिए हैं और आपको टैग भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Happy Teacher's Day 2024 Shayari: टीचर्स डे आज, अपने पसंदीदा मैम और सर को भेजें ये स्पेशल शायरी
यह भी पढ़ें : Teacher's Day Gift: टीचर्स डे पर अपने गुरु को भूलकर भी ये चीजें ना करें ये गिफ्ट, हो सकते हैं नाराज