Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552652
photoDetails0hindi

सर्दियों में अमृत से कम नहीं अमरूद के बीज, बस जान लें कब और कैसे खाना फायदेमंद

Guava Seeds Health Benefits: अमरूद खाना पसंद है और इसके बीज नहीं, तो आपको इन बीजों से होने वाले फायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए. ये कई बीमारियां में रामबाण की तरह काम करते हैं.

सॉफ्ट गूदे वाला फल

1/9
सॉफ्ट गूदे वाला फल

अमरूद के फाइबर और पानी की अधिक मात्रा शरीर के लिए फायदेमंद है. यह शरीर पर वसा को जमने नहीं देता. छोटे कठोर बीज वाला अमरूद रसदार और सॉफ्ट गूदे वाला होते हैं. हालांकि इन बीजों के वैसे तो कई कई फायदे हैं लेकिन नुसान भी है तो सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लें.   

पोषक तत्वों से भरे हैं ये बीज

2/9
पोषक तत्वों से भरे हैं ये बीज

वैसे तो लोगों अरूद के बीज कम ही पसंद होते हैं लेकिन कम लोगों को पता है कि अमरूद के बीज पोषक तत्वों से भरे होते हैं. आइए जानते हैं सेहत के लिए अमरूद के बीज के क्या क्या फायदे हैं.   

ब्लड प्रेशर कम करने में मदद

3/9
ब्लड प्रेशर कम करने में मदद

उच्च रक्तचाप के मरीजों को डॉक्टर आमतौर पर अमरूद के सेवन की सलाह देते हैं. इस फल के बीज में अधिक मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो रक्त के प्रवाह को रेगुलेट करने में कारगर होता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखता है.  

वजन घटाने में मददगार

4/9
वजन घटाने में मददगार

अमरूद में अधिक मात्रा में फाइबर होने से इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नहीं होती है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर में कार्बोहाइड्रेट घटता है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

 

कब्ज में मिले राहत

5/9
कब्ज में मिले राहत

अमरूद में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जिससे लैक्जेटिव प्रभाव को बढ़ाता है. यह पाचन क्रिया को बेहतर करता है. कब्ज की समस्या को भी अमरूद के बीज दूर करते हैं. अमरूद के बीज से एसिडिटी की दिक्कत भी दूर हो सकती है. 

 

डायबिटीज पर नियंत्रण

6/9
डायबिटीज पर नियंत्रण

अमरूद के बीजों में डायटरी प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है. शुगर और शुगर के यौगिक को तोड़ने में सहायक होते हैं और मीठे खाना को आसानी से पचा पाते हैं.   

डॉक्टर की सलाह पर सेवन करें

7/9
डॉक्टर की सलाह पर सेवन करें

अमरूद के बीज प्रोटीन से भरपूर होते हैं जिनके सेवन से शरीर में इंसुलिन के स्तर को कम किया जा सकता है. टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए ये बीज लाभकारी हो सकते हैं. शाम से पहले इसे खाने के बारे में बताया जाता है. इसे पचने में भी समय लगता है. डॉक्टर की सलाह के बाद ही इनका सेवन करें.   

कैसे सेवन करें

8/9
कैसे सेवन करें

अमरूद के गूदे के साथ बीज को चबाया जा सकता है. इन बीजों के सेवन का दूसरा रास्ता ये है कि इनको पीसकर अमरूद के जूस या स्मूदी के रूप में पी सकते हैं. आइसक्रीम या फ्रूट सलाद के साथ भी इनका सेवन कर सकते हैं.   

9/9

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी Zee UPUK की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.