प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स की मदद ली है. आप इसको अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू हो रहा है. सावन महीना 19 अगस्त 2024 तक चलेगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में कुछ चीजों का सेवन करने को लेकर मनाही होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
सावन में दही और इससे बनने वाली चीजों जैसे कढ़ी, रायता का सेवन करना वर्जित माना जाता है. आइए जानते हैं, इसके पीछे क्या वजह है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिवजी को कच्चा दूध चढ़ाया जाता है, इसलिए कच्चा दूध और इससे संबंधित चीजों का सेवन करना वर्जित माना जाता है.
कढ़ी बनाने के लिए भी दही का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी वजह से इससे बनी चीजों को खाने की मनाही रहती है.
इसके अलावा सावन में कढ़ी, दूध, दही का कम सेवन करने की सलाह दी जाती है, माना जाता है कि यह पाचन तंत्र पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है.
आयुर्वेद में भी सावन में दूध-दही से निर्मित होने वाली चीजों का ज्यादा सेवन करने से बचने की सलाह दी गई है. ऐसा करने पर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
आयुर्वेद के अनुसार सावन में पाचन क्रिया धीमी रहती है, ऐसे में इनका सेवन पाचन और वात दोनों के लिए नुकसानदायक माना जाता है.