Shukra Gochar 2024: सावन का महीना महादेव को समर्पित है. हालांकि इस माह में ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है जिससे कई राशि को लाभ होने वाला है. आइए इस बारे में जानें.
ज्योतिषीय गणना को देखें तो प्रेम और विवाह के कारक शुक्र देव का 31 जुलाई को कर्क राशि से सूर्य की राशि सिंह में गोचर हो रहा है. शुक्र देव 11 अगस्त को पूर्वाफाल्गुनी के साथ ही 22 अगस्त को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में भी गोचर करने वाले हैं.
24 दिनों तक वो सिंह राशि में वास करने वाले हैं. 25 अगस्त को सिंह राशि से कन्या राशि में उनका गोचर होने वाला है. ग्रह गोचर और शुभ प्रभाव जिन 4 राशियों पर पड़ रहे हैं आइए इस बारे में जानें.
कर्क राशि के जातक को धन प्राप्ति के योग है शुक्र देव की दृष्टि से जातक के सुखों में वृद्धि होगी. धन लाभ के विशेष योग बनने वाले हैं. धार्मिक यात्रा के विशेष योग बनने वाले हें.
कर्क राशि के जातक के घर पर मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा. कुल मिलाकर कर्क राशि के जातकों के लिए यह शुक्र का राशि गोचर उत्तम फलदायी होने वाला है.
तुला राशि के जातक के आय में शुक्र देव के गोचर से वृद्धि होने वाली है. तुला राशि के जातकों को इस दौरान कई क्षेत्रों में विशेष लाभ प्रकार के लाभ होने वाले हैं.
तुला राशि के जातकों के प्रेम संबंध पहले से कहीं बेहतर साबित होंगे. उनका रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग हैं. परिवारजनों से आर्थिक मदद मिलने के आसार हैं. काम बनेंगे.
वृश्चिक राशि के जातक शुक्र देव के राशि गोचर से लाभान्वित हो सकते हैं. करियर में प्रमोशन हो सकता है. वेतन वृद्धि हो सकती है. बॉस से शाबाशी मिल पाएगी. कारोबार को नया मोड़ मिलेगा.
वृश्चिक राशि के जातक अगर कारोबार में निवेश करते हैं तो पहले सलाह ले लें, हालांकि समय अनुकूल है. जॉब इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन होगा. परिणाम आपके पक्ष में प्राप्त हो सकते हैं.
कुंभ राशि के जातक शुक्र के राशि परिवर्तन से लाभ प्राप्त करेंगे. कारोबार अगर पार्टनरशिप में है तो लाभ होगा. हिस्सेदार या निवेशक भी मिल सकता हैं.
कुंभ राशि के जातक अपने पार्टनर से भविष्य को लेकर योजना बना सकते हैं. पार्टनर का भरपूर साथ मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. ससुराल पक्ष से धन लाभ के विशेष योग बनेंगे.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.