समय के साथ ग्रह नक्षत्र की स्थितियां बदलती रहती हैं. नए साल में भी कई ग्रह और नक्षत्र की स्थितियों में बदलाव होने जा रहा है. इस बार नए साल में शुक्र और बुध की स्थिति में बदलाव हो रहा है. करीब 12 साल बाद शुक्र और बुध मीन राशि में युति होने वाली है.
ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. लक्ष्मी नारायण योग सभी राशियों पर असर डालेगा. तो आइये जानते हैं लक्ष्मी नारायण योग का किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है?.
ज्योतिष के मुताबिक, धन और वैभव के कारक शुक्र ग्रह 28 जनवरी को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र मीन राशि में 31 मई तक रहेंगे.
बुध ग्रह 27 फरवरी को रात 11 बजकर 46 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ऐसे में बुध और शुक्र दोनों ग्रह मीन राशि में होंगे. करीब 12 साल बाद दोनों ग्रहों के मीन राशि में युति करने से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. इसका असर राशियों पर क्या पड़ेगा.
मीन राशि के लग्न भाव में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में मीन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
साथ ही परिवार में चली आ रही समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. नौकरी पेशा में भी काफी लाभ हो सकता है. अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं. परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा.
कुंभ राशि वालों के लिए भी फायदेमंद रहने वाला है. ऐसे जातकों को नौकरी में प्रोन्नति मिल सकती है. साथ ही व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से रुके काम को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है.
आत्मविश्वास में तेजी लाने की जरूरत होगी. इसके बाद आप अपने क्षेत्र में अच्छा नाम कमा सकते हैं. ऐसे जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग आर्थिक रूप से फलदायी हो सकता है.
वहीं मिथुन राशि में शुक्र और बुध की युति दसवें भाव में हो रही है. ऐसे में इस राशि के लिए लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी हो सकता है. करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है.
साथ ही परिवार के साथ चली आ रही दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी. अपने से सीनियर अफसरों का साथ मिलेगा. नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ भी होगा.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.