Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन लौंग के कुछ उपाय अगर कर लें तो शनि देव की कृपा बरसेगी. जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. आज हम इन्हीं उपायों के बारे में आइए जानें.
शनिवार के दिन शाम के समय में अगर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और इसके साथ दीपक में दो लौंग डालें. इसके बाद शनि देव से अपनी गलतियों की माफी मांगे तो लाभ होगा.
इसी दौरान अगर शनि चालीसा का पाठ करें तो इससे शनिदेव और प्रसन्न होंगे. ये आसान सा उपाय करके जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और धन लाभ भी हो सकता है. शनिदेव हमेशा प्रसन्न रहते हैं.
शनिवार के दिन रात को सोते वक्त अपने सिरहाने दो लौंग रखें और अगले दिन लौंग के जोड़े को शिवलिंग पर जाकर अर्पित करे इससे शनि देव की कृपा भी साधक पर बरसती है.
शनिवार को अग यह विशेष उपाय करें तो आपके दुश्मन परास्त आपसे परास्त होंगे और बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे. इस उपाय को कम से कम 7 शनिवार तक करें तो लाभ ही लाभ होगा.
आर्थिक स्थिति खराब है और धन ठहर नहीं रहा है. कर्जों का बोझ है तो शनिवार को लौंग का का उपाय सारी आर्थिक परेशानियों को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है. इस उपाय को करने से शनि के बुरे प्रभाव खत्म हो सकते हैं.
शनिवार से इस उपाय को शुरू करें और एक सप्ताह तक करें. करना ये है कि कपूर की टिकिया के साथ 2 लौंग को जलाना है. इस उपाय के दौरान शनि देव का भी करते रहें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्याओं का अंत होने लगता है. आर्थिक स्थिति सुधर सकती है.
शनिवार के दिन अगर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें 3 लौंग डाल दें फिर घर के पास के पीपल के पेड़ के नीचे रख दें तो लाभ ही लाभ हो सकता है.
अगर पीपल का पेड़ पास न हो तो इसे पूरी रात जलने दें और फिर दीपक को अगले दिन पीपल के पेड़ के पास रख आएं.
इस उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते है. उपाय को करने से हर तरह की पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है. घर परिवार के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सकते हैं.
शनिदेव से जुड़े इस उपाय को करने से मानसिक परेशानियों का अंत होता है. इस उपाय को भी कम से कम 3 या 5 शनिवार तक करने से लाभ होता है.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.