Sawan 2023 Shivling Puja: सावन पूरा महीना देवों के देव महादेव के लिए समर्पित है. भगवान शिव की इस महीने में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. आइए इस बारे में विशेष बातें जान लेते हैं.
सावन के महीने में शिव पूजा और आराधना के लिए इस महीने को शुभ माना गया है. मान्यता है कि भगवान शिव अपने जिस भक्त पर प्रसन्न होते है उस पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखते हैं.
सावन के माह में कई लोग ऐसे भी होते हैं कि अपने घर में ही शिवलिंग को स्थापित कर उसकी पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा करना वैसे तो शुभ है लेकिन इस दौरान कई बातों को अवश्य ध्यान रखें.
शिव जी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो भोलेनाथ है जल्दी ही भक्त से प्रसन्न हो जाते है लेकिन पूजा के समय होने वाली भूल से जल्दी क्रोधित भी हो जाते हैं. ऐसे में कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें.
ऐसे में हर भक्त को प्रयास करना चाहिए कि भगवान शिव उसके किसी भी अनुचित कृत्य से क्रोधित न हों जाएं. ऐसे में जरूरी है कि ध्यान देने वाली बातों को जान लिया जाए.
आइए जानते हैं कि यदि भक्त घर में ही शिवलिंग की स्थापना करते हैं तो उनको किन विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. (Sawan 2023 Upay)
किस शिवलिंग की घर में स्थापना करने के बारे में बताया गया है? (Shivling at Home)
पौराणिक मान्यताएं कहती हैं कि नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग की स्थापना घर में किया जाए. इस बारे में शिव पुराण में भी जानकारी दी गई है. नर्मदा नदी से निकलने वाले पत्थरों अति शुभ माना गया है.
शिवलिंग की पूजा के समय ये अवश्य धान रखें कि किसी भी नियम का उलंघन न हो रहा हो. नहीं तो उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है.
मान्यता है कि घर में स्थापित की जा रही शिवलिंग अधिक बड़ा न हो. यह शिवलिंग केवल 6 इंच का ही होना चाहिए.