Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2081239
photoDetails0hindi

Saraswati Puja 2024: छात्र विद्यादायिनी मां सरस्वती की इस विधि से करें पूजा, कृपा से मिलेगी जीवन में कामयाबी

Saraswati Puja 2024 Date: बसंत पंचमी पर छात्र विद्यादायिनी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा संपूर्ण विधि से करें और माता का आशीर्वाद पाएं.

1/10

इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी 2024 को है. तिथि 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी व 14 फरवरी दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी.   

2/10

उदयातिथि में 14 फरवरी को पूजा की जाएगी. आप मां सरस्वती की इस दिन विधिवत पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें.   

3/10

बसंत पंचमी के दिन प्रातः उठें और स्नान के बाद पूजा स्थान को शुद्ध करें, इसेक लिए गंगाजल (गंगाजल रखने के नियम) से स्थल को शुद्ध करें.  

4/10

मां सरस्वती की प्रतिमा या फोटो को स्थापित कर लें और फिर गंगाजल से उनको स्नान करवाएं.  

5/10

मां सरवती के समक्ष उनका ध्यान करें लेकिन उससे पहले धूप-दीप, अगरबत्ती जलाएं.  

6/10

पूजा आसन पर बैठ जाए और फिर पूरे मन से मां की पूजा करें. बिना आसन की पूजा की गई तो वो व्यर्थ मानी जाती है.  

7/10

मां सरस्वती को तिलक चढ़ाएं और माला अर्पित करें.   

8/10

मां सरस्वती को शुद्ध मिठाई अर्पित करें और फलों आदि का भी भोग चढ़ाएं.   

9/10

मां सरस्वती के मंत्रों का पूरे मन से जाप करें और आरती के साथ पूजा को संपन्न करें.  

10/10

ध्यान रहे कि मां विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा सही मुहूर्त में ही करें.