November Month Lucky Zodiac Signs: नवंबर महीने (Grah Gochar November 2024) में आत्मा के कारक सूर्य देव गोचर कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव 14 दिसंबर तक यही वास करेंगे और फिर 15 दिसंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
गुरु बृहस्पति 28 नवंबर को मृगशिरा नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. दोपहर के समय 1 बजकर 11 मिनट पर होने वाले इस राशि परिवर्तन से मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को बड़े लाभ हो सकते हैं. सम्मान बढ़ेगा.आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. व्यापार-व्यवसाय में बड़ी सफलताएं मिलेगी.
26 नवंबर को वृश्चिक राशि में बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं, इस गोचर का समय प्रातः 07 बजकर 40 मिनट है और इससे जातक को नकारात्मक ऊर्जा व असफलता का सामना करना पड़ सकता है. जिसका प्रभाव धनु, कर्क, कन्या, मकर व मीन राशि पर अधिक होगा. ऐसे में जातक छोड़े बड़े कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें. अध्यात्म की ओर जाएं.
वृश्चिक राशि में बुध ग्रह 30 नवंबर को अस्त होंगे जोकि रात के 08 बजकर 20 मिनट पर होगा. इससे मेष, सिंह, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों पर पड़ेगा. तकनीक और संचार समस्याएं हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होंगे. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. अपमानित होना पड़ सकता है.
16 नवंबर को वृश्चिक राशि में सूर्य देव गोचर कर रहे हैं. गोचर सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर होगा. तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में ग्रहों के राजा सूर्य प्रवेश कर रहे हैं जिससे कई राशियों पर प्रभाव पड़ेंगा.
सूर्य के इस राशि परिवर्तन से गोचर मेष, सूर्य, वृश्चिक, धनु व मीन राशि के जातकों के लिए अति लाभदायक होगा. सरकारी नौकरी खोजना का प्रयास सफल होगा. नौकरी करने वालों का प्रमोशन होगा. रुके काम पूरे होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
सुख और वैभव के कारक शुक्र देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में 07 नवंबर को गोचर करने जा रहे हैं जोकि रात के 03 बजकर 40 मिनट पर होने वाला है. धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं.
इस गोचर से तुला, मकर, मेष, वृषभ, सिंह, कुंभ और मीन राशि के जातकों को शुक्र गोचर से लाभ होगा. इस गोचर से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगे. काम में सफलता मिलेगी. जीवन स्तर में सुधार होगा.
15 नवंबर को शाम के समय 05 बजकर 11 मिनट पर न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में मार्गी होंगे. दरअसल, शनिदेव राशि परिवर्तन नहीं कर रहे बल्कि अपनी चाल (गति) बदल रहे हैं.
शनि देव कुंभ राशि के स्वामी है और इस गति परिवर्तन से कुंभ राशि के जातक पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता रहेगा. इस अवधि में एक से बढ़कर एक सफलता पा सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक रूप से लाभ हो सकेगा.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.