Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550597
photoDetails0hindi

मंगल नए साल में 80 दिन करेगा दंगल, कर्क-वृश्चिक समेत इन चार राशियों में मचेगा कोहराम

Mangal Vakri Effect: 7 दिसंबर को मंगल कर्क राशि में वक्री हो चुके हैं. मंगल के कर्क राशि में वक्री होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. इस दौरान कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जो इसके प्रभाव में आ सकती है.
 
 
 
 
 

कई ग्रहों का राशि परिवर्तन

1/10
कई ग्रहों का राशि परिवर्तन
दिसंबर के खत्म होने से लेकर साल 2025 शुरू होने तक कई ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. प्रतिष्ठा, पराक्रम, भूमि, संपत्ति, पुत्र और धन-धान्य के कारक मंगल ग्रह भी 7 दिसंबर 2024 को प्रात: 7:00 वक्री हो चुके हैं.

मंगल का वक्री काल

2/10
मंगल का वक्री काल
मंगल ग्रह 24 फरवरी 2025 यानी 80 दिनों तक रहेगा. हालांकि, मंगल का वक्री काल कर्क राशि में ही रहेगा. मंगल ग्रह के वक्री होने से सभी राशि के जातकों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिल सकता है. 

इन राशियों के लिए मुसीबत

3/10
इन राशियों के लिए मुसीबत
इसका असर कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ के लिए परेशानी वाला भी हो सकता है. मंगल वक्री हो गए हैं तो ज्योतिष के मुताबिक किन राशियों के लिए चुनौती वाला साबित होगा?

ग्रहों का सेनापति

4/10
ग्रहों का सेनापति

ज्योतिष के मुताबिक मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है.ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 7 दिसंबर को मंगल कर्क राशि में वक्री हो गए हैं.  यह मकर राशि में उच्च होता है, जबकि कर्क इसकी नीच राशि है. मंगल के कर्क राशि में वक्री होने का प्रभाव सभी 12 राशियां पर पड़ेगा.

इन राशियों को रहना होगा सावधान

5/10
इन राशियों को रहना होगा सावधान
इस दौरान मंगल कर्क राशि में वक्री होने पर कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ जातकों को काफी सचेत होने की जरुरत है. क्योंकि, इन राशि वालों पर मंगल ग्रह भारी पड़ सकता है. इन 4 राशि के जातकों पर मंगल पड़ सकता भारी.

कर्क राशि

6/10
कर्क राशि
मंगल के वक्री होने से कर्क राशि के लोगों में कुछ डर की भावना आ सकती है. इन जातकों के आत्मविश्वास में कमी आएगी. इनका मन परेशान भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. कठिनाइयां आ सकती हैं. ऐसे में धैर्यशीलता बनाए रखना लाभकारी होगा.

वृश्चिक राशि

7/10
वृश्चिक राशि
मंगल का नकारात्मक प्रभाव वृश्चिक राशि वालों पर भी देखने को मिल सकता है. जीवनसाथी और पिता के स्वास्थ्य पर संकट आ सकता है. आपकी सेहत भी खराब रह  सकती है. आप इस दौरान गुस्सा या किसी भी तरह के वाद विवाद से बचें.

मकर राशि

8/10
मकर राशि
मंगल के प्रभाव से मकर राशि वाले किसी न किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं. नौकरी में परेशानियां आएंगी, असफलता हाथ लगेगी. आपको करना है कि आप मन में भटकाव को हावी न होने दें. हालांकि, इस दौरान धैर्यशीलता बढ़ेगी.

कुंभ राशि

9/10
कुंभ राशि
मंगल का वक्री होने का असर कुंभ राशि पर ये पड़ेगा कि इनका मन 80 दिन तक भटकाव रहेगा. इन जातकों के बिजनेस में कठिनाइयां आ सकती हैं. इन जातकों के लिए थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है. आपके सामने पैसे की परेशानी हो सकती है. गुस्सा ज्यादा आएगा, काबू रखने की कोशिश करें.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.  इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.