Mahananda Navami 2024: कन्या पूजन से पहले जरूर करें इन 5 शक्तिशाली मंत्रों का जाप, मां सिद्धिदात्री करेंगी कल्याण
Maha Navami 2024: नवरात्रि के मौके पर भक्त और साधक महाअष्टमी और महानवमी तिथि को हवन करते हैं. आइए जानते हैं कुछ मंत्रों के बारे में जिनका जाप करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं.
मां सिद्धिदात्री, मां दुर्गा का नौवां स्वरूप हैं. नवरात्रि के नौवें दिन यानी महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री की पूजा में उन्हें पुष्प, अक्षत्, सिंदूर, धूप, गंध, फल आदि चढ़ाए जाते हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, नवरात्रि के आखिरी दिन कन्या पूजन करना शुभ माना जाता है.
नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री
2/9
मां दुर्गा के नौवें शक्ति को सिद्धिदात्री कहा जाता है. नवरात्रि पूजन के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की उपासना करने का विधान है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ जो व्यक्ति माता की साधना करता है, उसे सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है.
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Siddha Kunjika Stotra)
3/9
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में करें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
शिव उवाच (Shiva Uvach)
4/9
शृणु देवि प्रवक्ष्यामि कुंजिकास्तोत्रमुत्तमम्।
येन मन्त्रप्रभावेण चण्डीजाप: भवेत्।।1।।
न कवचं नार्गलास्तोत्रं कीलकं न रहस्यकम्।
न सूक्तं नापि ध्यानं च न न्यासो न च वार्चनम्।।2।।
कुंजिकापाठमात्रेण दुर्गापाठफलं लभेत्।
अति गुह्यतरं देवि देवानामपि दुर्लभम्।।3।।
गोपनीयं प्रयत्नेन स्वयोनिरिव पार्वति।
मारणं मोहनं वश्यं स्तम्भनोच्चाटनादिकम्।
पाठमात्रेण संसिद्ध् येत् कुंजिकास्तोत्रमुत्तमम्।।4।।
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.