Chand kis Time Niklega : करवाचौथ पर महिलाएं 'निर्जला' व्रत रखती हैं और शिव परिवार की पूजा करती हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.
सुहागिन महिला के लिए करवाचौथ का दिन खास होता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अच्छी सेहत, सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. जानते हैं साल 2024 में करवा चौथ पर चांद निकलने का समय
लखनऊ (Lucknow moon rise time) लखनऊ में चांद निकलने का समय रात 7:14 बजे का है.
गाजियाबाद (Ghaziabad moon rise time) गाज़ियाबाद में चांद निकलने का समय रात 8:11 बजे का है.
नोएडा (Noida moon rise Time) नोएडा में करवाचौथ का चांद रात 8:14 बजे निकलेगा
देहरादून (Dehradun moon rise time) देहरादून में चांद रात 7:09 बजे निकलेगा
नई दिल्ली (New Delhi moon rise time) नई दिल्ली में चांद रात 8:15 बजे निकलेगा
गुरुग्राम (Gurugram moon rise time) गुरुग्राम में चांद रात 8:16 बजे निकलेगा
फरीदाबाद (Faridabad moon rise Time) फरीदाबाद में चांद रात 8:04 बजे निकलेगा
चंडीगढ़ (Chandigarh moon rise Time moon rise Time) चंडीगढ़ में चांद रात 7:54 बजे निकलेगा
कोलकाता (Kolkatta moon rise Time moon rise Time) कोलकाता में चांद रात 7:46 बजे निकलेगा
बैंगलोर (Bangalore moon rise Time moon rise Time) बैंगलोर में चांद रात 7:55 बजे निकलेगा
हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.
चांद को अर्घ्य देते समय, महिलाएं छलनी से चांद देखती हैं और फिर दीपदान के बाद उसे जल अर्पित करती हैं.
पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं करवा चौथ के दिन चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती है. महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.