सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज व्रत होता है. इस साल यह 7 अगस्त को है. हरियाली तीज पर 3 शुभ संयोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह बेहद शुभ हो सकता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान शिव के प्रिय महीने सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज व्रत होता है.
इस साल यह 7 अगस्त 2024 को है. इस तिथि की शुरुआत 6 अगस्त शाम 7.42 पर होगी जो अगले दिन 7 अगस्त क रात 10 बजे तक रहेगा.
हरियाली तीज पर तीन शुभ योग परिघ योग, शिव योग और रवि योग बन रहे हैं.
परिघ योग सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. रवि योग रात 8.30 बजे से 8 अगस्त सुबह 5.47 तक रहेगा. शिव योग भी इसी दिन है जो अगले दिन तक रहेगा.
इन योग का किन राशियों की महिलाओं को खास फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं.
वृश्चिक राशि की महिलाओं पर कृपा बरसेगी. बिगड़े हुए काम बन सकते हैं. पढ़ाई कर रहे हैं तो गुड न्यूज मिल सकती है. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
तुला राशि के लिए हरियाली तीज सौभाग्य लेकर आएगी. मैरिड लाइफ बेहतर होगी. प्रमोशन हो सकता है. इनकम में इजाफा हो सकता है.
मकर राशि वालों के लिए भी हरियाली तीज खुशियां लेकर आएगी. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. नया वाहन खरीद सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए हरियाली तीज शुभता लेकर आएगी. आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी. रुका पैसा वापस मिल सकता है. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मैरिड लाइफ अच्छी होगी.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.