Guru Margi in New Year 2025: Astrology के अनुसार 2025 में गुरु के मार्गी होने से तीन राशियों के भाग्य खुल सकते हैं. कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. गुरु वृहस्पति नये साल में जातकों का कल्याण करेंगे.
जिसमें से एक ग्रह गुरु बृहस्पति (Guru Grah) हैं जो गोचर कर मेष राशि (Mesh Rashi) समेत कई और राशि के जातकों के भाग्य चमका देंगे. गुरु ग्रह के गोचर से (Grah Gochar) किन राशियों की सोई किस्मत (Luck) जाग जाएगी आइए जानते हैं.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार वर्तमान समय में देवगुरु बृहस्पति वक्री (Guru Margi) हैं और वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) में हैं. फरवरी 2025 में जब गुरु मार्गी होंगे जो इसका कुछ राशियों पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. 2025 में मेष, वृषभ और कर्क राशि के जातक की किस्मत गुरु बृहस्पति (Luck of these zodiac signs shine in 2025 guru jupiter) चमकाएंगे.
मेष राशि (Aries) के जातक के लिए बहुत लकी साबित हो सकता है. जातकों को आकास्मिक धन लाभ हो सकता है. खासकर लेखन, मीडिया या संचार के क्षेत्र में नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.
मेष राशि (Aries) के जातक के लिए साल की शुरुआत अच्छी हो सकती है. रुका हुआ पैसा आ सकता है. 2025 में जातक के घर-परिवार में शांति और खुशहाली बनी रहेगी. नये काम की शुरुआत अच्छे से कर पाएंगे.
गुरु का मार्गी (Guru Margi) होना वृष राशि (Taurus) के जातकों के लिए शुभ हो सकता है. गुरु के मार्गी होने से जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, कर्याक्षेत्र में सफलता मिल सकेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है.
वृष राशि के विवाहित जातकों के रिश्ते मजबूत हों सकेंगे. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलने से काम बनेंगे. वृष राशि वाले जातक सिंगल हैं तो रिश्ते की बात चल सकती है. परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी.
कर्क राशि के जातक पर गुरु का मार्गी (Guru Margi) होना आने वाले साल में बहुत अच्छा साबित हो सकता है. कमाई में वृद्धि और धन आगमन के नये रास्ते खुल सकते हैं. कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign) वालों के ऑफिस में सीनियर्स और साथियों का सहयोग मिलने से काम बन सकेगा. आकस्मिक धन लाभ व निवेश से लाभ हो सकेगा. 2025 की शुरुआत जातक के लिए अच्छा हो सकता है.
डिस्क्लेमर-यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.