Tulsi Ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है लेकिन इसे लेकर कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन चीजों को पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए.
तुलसी के पौधे के पास कभी मैले कपड़े न रखें. घर में दरिद्रता और नकारात्मकता का प्रवेश होने लगता है.
तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी जूते, चप्पल जैसी चीजें रखें, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का प्रवेश होने लगेगा और परेशानियां बढ़ने लगेंगी.
दरअसल पूर्व जन्म में तुलसी जब वृंदा थी तब उनके राक्षस पति जालंधर का वध भगवान शिव ने ही किया था. ऐसे में तुलसी से शिव जी को दूर रखते हैं.
तुलसी के पौधा के पास शिवलिंग को कभी स्थापित न करें. तुलसी के गमले में भी शिवलिंग नहीं रखें.
तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी टूटी-फूटी चीजें न रखें. ऐसा करने से घर की हानी होने लगती है और काम रुकने लगते हैं.
तुलसी के पौधे के पास कभी भी कूड़ा करकट या कूड़ेदान को न रखें. ऐसा करने से धन हानि बनी रहती है. पौधे वाली जगह पर सफाई रखें.
कांटेदार पौधे को तुलसी के पौधे के पास लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. घर में काटेंदार पौधे लगाने से वैसे भी मना किया जाता है.
ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के पास कतई कांटेदार पौधे न लगाए गए हों, ऐसा हुआ तो घर में आए दिन गृह क्लेश होता है.
जहां भी तुलसी का पौधा लगा हो वहां पर कूड़ा-करकट या कूड़ेदान न रखें. तुलसी माता और भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं. घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.