Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494733
photoDetails0hindi

Bhai Dooj 2024 : भाई दूज पर राशि के अनुसार भाई को लगाएं किस रंग का तिलक, रिश्ते में हमेशा रहेंगी खुशियां

Bhai Dooj 2024: भाई दूज के दिन बहनें भाईयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगलकामना करते हुए उन्हें तिलक लगाती हैं. यह पर्व गोवर्धन पूजा के बाद मनाया जाता है.  इस बार आप अपने भाई को राशि के अनुसार तिलक लगाएं. आइए जानते हैं उनको कौन सा तिलक लगाएं.

भाई दूज 2024

1/16
 भाई दूज 2024
दिवाली के  बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. ये पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है.  इसे यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं.  

बहन करती है भाई को तिलक

2/16
बहन करती है भाई को तिलक
इस दिन बहनें भाईयों की अच्छी सेहत और उनकी लंबी उम्र के लिए मंगलकामना करते हुए उन्हें तिलक लगाती हैं. आइये आपको बताते है राशि अनुसार भाई को कोन सा तिलक लगाएं….

3 नवंबर को भाई दूज

3/16
3 नवंबर को भाई दूज
भाई दूज 3 नवंबर को  है. ये पर्व यमुना और यमराज से संबंधित है. ऐसा माना जाता है कि इस तिथि पर यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने जाते हैं. यमुना यमराज को भोजन कराती हैं. मान्यता है कि इस तिथि पर जो भाई अपनी बहन के घर भोजन करता है, यमराज-यमुना की कृपा से उसकी सभी परेशानियां दूर होती हैं और भाग्य का साथ मिलता है.

मेष राशि

4/16
मेष  राशि
अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो आप उस को केसरिया रंग का तिलक लगाएं.

वृषभ राशि

5/16
वृषभ राशि
आपके भाई की राशि वृषभ है तो आप केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाएं और उससे अपने भाई का तिलक करें.

मिथुन राशि

6/16
मिथुन राशि
अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो आप अपने भाई को लाल रंग के सिन्दूर से तिलक करें.

कर्क राशि

7/16
कर्क राशि
भाई दूज के दिन कर्क राशि वाले भाई को केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें.

सिंह राशि

8/16
सिंह राशि
आपके भाई की राशि सिंह है तो आप इस दिन केसरिया तिलक लगाएं.

कन्या राशि

9/16
कन्या राशि
अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो लाल रंग के सिन्दूर से तिलक करें.

तुला राशि

10/16
तुला  राशि
आपके भाई की राशि तुला है तो केसरिया रंग में थोड़ी हल्दी मिलाकर तिलक करें.

वृश्चिक राशि

11/16
वृश्चिक  राशि
आपका भाई वृश्चिक राशि का है, तो आप उनको केसरिया तिलक लगाएं.

धनु राशि

12/16
धनु  राशि
अगर आपके भाई की राशि धनु है तो हल्दी का तिलक लगाएं. ये शुभ रहेगा.

मकर राशि

13/16
मकर  राशि
आपके भाई की राशि मकर है तो लाल रोली में चन्दन मिलाएं और तिलक करें.

कुंभ राशि

14/16
कुंभ राशि
भाई की राशि कुंभ है तो इस दिन आप शुभता के लिए लाल रोली में चन्दन मिलाकर तिलक करें.

मीन राशि

15/16
मीन  राशि
अगर आपके भाई की राशि मीन है तो  भाई दूज के दिन उसको हल्दी का तिलक लगाएं.

डिस्क्लेमर

16/16
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.