Mangalwar ke Upay: मगंलवार को करें इन मंत्रों और स्तोत्र का जाप, हर कष्ट, बाधा और रोग से मिलेगी मुक्ति
Advertisement

Mangalwar ke Upay: मगंलवार को करें इन मंत्रों और स्तोत्र का जाप, हर कष्ट, बाधा और रोग से मिलेगी मुक्ति

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है. इस आर्टिकल में कुछ मंत्र और स्तोत्र बताए गए हैं, जिनके जरिए आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. 

 

Mangalwar Ke Upay

Mangalwar ke Upay: आज मार्गशीष (अगहन) मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार को बजरंगबली की उपासना का दिन माना जाता है. इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि उनकी कृपा से भक्तों को सारे कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. अगर आप भी मंगलवार को विधिपूर्वक व सच्चे मन से उपासना करेंगे तो बजरंगबली जरूर प्रसन्न होंगे. उनकी पूजा के दौरान श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र और कुछ चमत्कारिक मंत्रों का जाप करें. 

॥ श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्र ॥
हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल: ।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम: ॥

उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ॥

एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन: ।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत् ॥

तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन ॥  

इन चमत्कारिक मंत्रों का करें जाप 
हनुमान मूल मंत्र

ॐ श्री हनुमते नमः॥

हनुमान गायत्री मंत्र
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥

मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् मंत्र 
मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥ 

संकट दूर करने का मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

कर्ज मुक्ति के मंत्र 
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा। 

मनोकामना के लिए मंत्र 
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. 
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। 
नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

भूत प्रेत बाधा के लिए मंत्र 
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Aaj Ka Panchang 12 December: आज का पंचांग, देखें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Ekadashi Vrat 2024 Dates: साल 2024 में कब-कब पड़ रही एकादशी, नए साल में इन तारीखों को रखा जाएगा व्रत, एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट

Trending news