Kartik Purnima Snan: हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से महीने भर गंगा में स्नान करने का पुण्य मिलता है.
Trending Photos
Kartik Purnima Snan: आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हरिद्वार से अयोध्या तक घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु ब्राह्मणों और भिक्षुकों को चावल, दाल और अन्य सामग्रियों का दान करते दिखे. श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को स्नान घाटों पर लगाया गया है.
अयोध्या से प्रयागराज तक भीड़
हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से महीने भर गंगा में स्नान करने का पुण्य मिलता है. यानी आज के दिन गंगा में डुबकी लगा ली तो महीने भर का पुण्य मिल जाएगा. कार्तिक मास की पूर्णिमा पर सुबह से ही प्रयागराज स्थित संगम किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे दान आदि भी किया. अयोध्या में सरयू नदी में स्नान का विशेष महत्व है. सरयू किनारे दीपदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे.
काशी में भी उमड़ा आस्था का सैलाब
धर्म नगरी काशी में भी गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. यहां ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु गंगा में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु वाराणसी पहुंचें हैं और सुबह से ही गंगा में आस्था को डुबकी लगा रहे हैं. मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान और असहाय को दान करने से पुण्य मिलता है. इस दिन पवित्र गंगा में स्नान-दान और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा भी की जाती है.
संभल में मंत्री ने कार्तिक मेले का शुभारंभ किया
संभल में कार्तिक पूर्णिमा पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सिसौना डांडा गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर गंगा कार्तिक मेले का शुभारंभ किया. कार्तिक पूर्णिमा पर सिसौना डांडा गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. बलिया में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. बलिया में गंगा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. यहां शिवरामपुर घाट पर स्नानार्थियों के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया गया था. देर रात से ही स्नानार्थियों ने गंगा में स्नान प्रारंभ कर दिया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले की शुरुआत भी हो जाती है.
मथुरा में कार्तिक पूर्णिमा पर परिक्रमा
मथुरा में कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यमुना में स्नान किया. मथुरा के प्रसिद्ध घाटों जैसे कि विश्राम घाट, कंस किला राधाकुंड और केशी घाटपर स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इनमें भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों की हुनियां, नृत्य-नाटिका और कीर्तन शामिल हैं.
बिजनौर में गंगा घाट बैराज पर लगा लंबा जाम
बिजनौर-गंगा बैराज घाट पर गुरुवार देर रात भर लंबा जाम लग गया. गंगा स्नान पर दीपदान करने गए श्रद्धांलुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाते दिखी. रात भर गंगा बैराज से बिजनौर तक जाम लगा रहा.
यह भी पढ़ें : गुरुनानक जयंती को क्यों मनाते हैं प्रकाश पर्व, सिख धर्म का सबसे बड़ा त्योहार
यह भी पढ़ें : चंद्रमा की चांदनी, लक्ष्मी का प्यार... कार्तिक पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश