श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बांकेबिहारी महाराज की मंगला आरती होगी लाइव, LED से होंगे भक्तों को दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1853213

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बांकेबिहारी महाराज की मंगला आरती होगी लाइव, LED से होंगे भक्तों को दर्शन

Shri Janmashthami 2023: इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीबांकेबिहारी की मंगला आरती को लाइव देख सकेंगे... इसके लिए चौराहों और पार्किंग स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी...इसके अलावा भक्तों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं...

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बांकेबिहारी महाराज की मंगला आरती होगी लाइव, LED से होंगे भक्तों को दर्शन

Janmashtami 2023: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मथुरा-वृंदावन में भव्य आयोजन के बीच जन्माष्टमी पर बांके बिहारी के दर्शन को देश और विदेश से भक्तों के पहुंचने के मद्देनजर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. बांके बिहारी मंदरि में कान्हा के जन्म का समय भी निर्धारित कर दिया गया है.  श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मध्य रात्रि होने वाली मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग हो सकती है. प्रबंधन समिति ने इसका प्रस्ताव तैयार करके मथुरा मुंसिफ कोर्ट में रखा है. अब कोर्ट के स्तर पर इसका फैसला होगा. चार सितंबर को इस प्रस्ताव पर सुनवाई के लिए तारीख तय है.

रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट 
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर इस बार वृंदावन भूमि को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जिसके लिए जगह-जगह रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की जाएगी तथा बांकेबिहारी तक पहुंचने वाले रास्ते में कान्हा की लीलाओं का चित्रण होगा. नंद के लाल और ब्रजवासियों के प्रिय श्री कृष्ण की जन्म की खुशी के साथ तैयारियों का सिलसिला जारी है. घर हो मंदिर सभी जगह जन्मोत्सव की तैयारियों में सेवायत गोस्वामी और ब्रजवासी जुटे हुए हैं. भक्तों को भगवान के जन्म के प्रसाद वितरण के लिए पंजीरी, पाक और मिष्ठान तैयार किए जाने लगे हैं.

लाइव टेलीकास्ट कराने की तैयारी 
जन्माष्टमी पर नगर निगम (Municipal council)  लाइव टेलीकास्ट कराने की तैयारी में जुट गया है. वृंदावन के तिराहे-चौराहों और पार्किंग स्थलों समेत 6 जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. इससे भक्त भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव और आरती का आनंद ले सकेंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बैठक भी की. यह बैठक वृंदावन स्थित स्थानीय पर्यटक सुविधा केंद्र के सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित की गई.

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर घर लेकर आएं ये पांच चीजें, कान्हा हो जाएंगे खुश, घर में नहीं होगी किसी चीज की कमी

जन्माष्टमी पर बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन
बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा है कि इस त्योहार पर श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो. बड़े पैमाने पर विशेष सफाई अभियान चलाने,  मंगला आरती के सुलभ दर्शन को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं मंदिर प्रबंधन समिति से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यापीठ चौराहा, जुगलघाट, हरिनिकुंज तिराहा, स्नेह बिहारी मंदिर, जादौन पार्किंग, रमणरेती पुलिस चौकी एवं कालीदह पार्किंग पर एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएं. 

krishna Janmashtami 2023: कान्हा का भोग लगाते समय आप तो नहीं करते ये गलतियां, जान लेंगे नियम तभी मिलेगा पूजा का दोगुना फल

 

सफाई का विशेष इंतजाम
प्रेम मंदिर तक एवं छटीकरा मोड़ से विद्यापीठ चौराहा व रमणरेती पुलिस चौकी से केसी घाट तक एवं संपूर्ण परिक्रमा मार्ग तथा सप्त देवालयों के आसपास अतिरिक्त सफाई कर्मी निरंतर चूना छिड़काव करें और मुख्य मार्गों पर रोड स्वीपिंग मशीन चलाई जाएं. पानी पीने के टैंकर खड़े कराए जाएं. मोबाइल टॉयलेट खड़े स्थापित किए जाएं. इसके अलावा बैठक में कहा गया गया कि श्रद्धालुओं के आराम के लिए अटल्ला चुंगी पर और परशुराम आश्रम पर रैन बसेरा संचालित कराया जाए. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को भंडारा कराएं.

कोर्ट के फैसले के बाद होगी स्थिति साफ
नगर आयुक्त  ने रमणरेती पुलिस चौकी से चीर घाट तक विशेष विद्युत सजावट,  घाटों पर विशेष लाइटिंग करें और मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाने, सात्यिक पार्किंग कालीदह पर नगर निगम का कैंप कार्यालय बनाया जाने के निर्देश दिए. चिकित्सा कैंप लगाया जाए, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए. बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी नगर निगम अपनी ओर से पहले से कर रहा है.  दरअसल, कोर्ट का आदेश पक्ष में आया तो यह इंतजाम बहुत जल्दी हो नहीं पाएगा इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी की जा रही है. चार सितंबर को सुनवाई होने के बाद ही इसकी स्थिति साफ होगी.

कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को करना है खुश, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, फल नहीं देगी पूजा
 

 

Trending news