Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519172
photoDetails0hindi

घर में तांडव मचा सकता है भगवान शिव का ये रूप! घर में भूलकर भी न लगाए भोले की ऐसी तस्वीर

Vastu Tips For Lord Shiva Idol: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में देवी-देवताओं की तस्वीर या मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है. घर में भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है.  हिंदू धर्म में सभी देवताओं में शिव जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. शिव की पूजा करने और उनकी तस्वीर लगाने के कुछ नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं जिनका पालन करना चाहिए.

भगवान शिव

1/12
भगवान शिव
भगवान शिव के बहुत से रुप हैं. जिनमें उन्हें पूजा जाता है और मनवांछित वरदान प्राप्त किए जाते हैं. भगवान शिव के कुछ रूप शांत सौम्य और मंगलकारी हैं तो कुछ ऐसे भी रुप हैं  जो व्यग्र और विनाशकारी माने जाते हैं.

काल भैरव और नटराज

2/12
 काल भैरव और नटराज
ऐसे उग्र रुपों में काल भैरव और नटराज आते हैं. नटराज की मूर्ति अथवा तस्वीर देखने में तो बहुत सुंदर लगती है लेकिन भगवान शिव का तांडव विनाशकारी नृत्य है. 

पूजा के नियम

3/12
पूजा के नियम
भगवान शिव की जिस पर कृपा होती है वह व्यक्ति हमेशा सुख संपन्न और खुशहाल होता है. भोलेनाथ की पूजा करते  समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

एक गलती कर देगी शिव को नाराज

4/12
एक गलती कर देगी शिव को नाराज
पूजा के दौरान की गई छोटी सी गलती की वजह से भगवान शिव की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक की घऱ में भगवान शिव की तस्वीर लगाने के भी नियम होते हैं. 

क्रोधित या तांडव करती हुई प्रतिमा

5/12
क्रोधित या तांडव करती हुई प्रतिमा
घर में कभी भगवान शिव की क्रोधित या तांडव करती हुई प्रतिमा या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. उस फोटो को भी लगाने से बचना चाहिए जिसमें शिव जी तीसरी आंख खोल रहे हों. इससे घर में तनाव आता है.

रौद्र रूप की प्रतिमा

6/12
रौद्र रूप की प्रतिमा
घर में भोलेनाथ के रौद्र रूप की प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घऱ में आशांति का माहौल बन जाता है.

किस दिशा में लगाएं महादेव की तस्वीर

7/12
किस दिशा में लगाएं महादेव की तस्वीर
भगवान शिव की मूर्ति कभी गलत दिशा में नहीं लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार महादेव की मूर्ति को लगाने के लिए उत्तर दिशा एकदम सही है, क्योंकि इसी दिशा में कैलाश पर्वत है.

साफ़-सुथरा स्थान

8/12
साफ़-सुथरा स्थान
इस बात का ध्यान रखें कि घऱ में भगवान शिव की मूर्ति कभी गंदगी वाली जगह पर नहीं लगानी चाहिए.भगवान शिव की तस्वीर जिस जगह पर स्थापित की है, उस जगह को हमेशा साफ़-सुथरा रखें

साफ़-सुथरा स्थान

9/12
साफ़-सुथरा स्थान
इस बात का ध्यान रखें कि घऱ में भगवान शिव की मूर्ति कभी गंदगी वाली जगह पर नहीं लगानी चाहिए.भगवान शिव की तस्वीर जिस जगह पर स्थापित की है, उस जगह को हमेशा साफ़-सुथरा रखें

महादेव की कैसी तस्वीर लगाएं

10/12
महादेव की कैसी तस्वीर लगाएं
अगर जीवन में सुख और शांति चाहते हैं तो महादेव की ध्यान अवस्था में बैठी हुई तस्वीर लगाएं. इससे आपके पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर में कभी भी ऐसी मूर्ति को न लगाएं जिसमें भगवान शिव खड़ी हुई मुद्रा में हों. 

12 ज्योतिलिंगों की तस्वीर

11/12
12 ज्योतिलिंगों की तस्वीर
वास्तु के मुताबिक, आप घऱ में 12 ज्योतिलिंगों की तस्वीर भी लगा सकते हैं. इससे भी घऱ में पॉजिटिविटी बनी रहती है. रोज सुबह इनकी पूजा करनी चाहिए.  

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.