ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और शुक्र ग्रह को एकदूसरे का अनुकूल ग्रह माना गया है. जब-जब इनकी युति होती है तो भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
आने वाले साल यानी जनवरी 2025 में शुक्र और राहु की युति होने जा रही है. राहु जब शुक्र ग्रह के साथ होता है तो यह शुभ फल देता है.
बता दें कि शुक्र ग्रह मीन राशि में 28 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर प्रवेश कर रहे हैं. वहीं मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं.
राहु को शुक्र का शिष्य माना जाता है. ऐसे में शुक्र ग्रह के मीन राशि में आने से राहु का दुष्प्रभाव कम होगा. ऐसे में तीन राशियों के जातकों के लिए यह शुभ साबित हो सकता है.
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति शुभ समाचार लेकर आ सकती है. कर्क राशि के 10वे भाव में राहु और शुक्र की युति होगी.
इस राशि के जातकों के सफलता के द्वार खुलेंगे. नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक अड़चनें दूर होंगी. परिवार का आपको साथ मिलेगा.
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह युति मंगलकारी हो सकती है. इस राशि में दोनों सप्तम भाव में मिलेंगे. पारिवारिक झगड़े खत्म होंगे. मैरिड लाइफ बेहतर होगी. नौकरी पेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है.
वृश्चिक राशि में छठे भाव में शुक्र और राहु की युति होगी. इससे अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. अगर नौकरी की तलाश में हैं तो यह पूरी हो सकती है.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.