Samsaptak Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इन राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़का है. किसी के लिए प्रभाव शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इन राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़का है. किसी के लिए प्रभाव शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ. दैत्यों के गुरु शुक्र और मंगल दिसंबर माह में आमने-समाने होंगे, जिससे बना समसप्तक राजयोग इन राशियों की किस्मत को चमका सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
दिसंबर के महीने में मंगल और शुक्र एक-दूसरे 180 डिग्री में मौजूद रहेंगे, जिससे समसप्तक नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. ये राजयोग कुछ के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. जानते हैं.
द्रिक हिंदू पंचांग के मुताबिक दिसंबर के महीने में कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने वाला है. इसका असर सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. दिसंबर की बात करें तो ग्रहों के सेनापति मंगल कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही दैत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र इस महीने दो बार राशि परिवर्तन करेंगे.
जब शुक्र शनि की राशि मकर राशि में विराजमान रहेंगे, तो मंगल के साथ समसप्तक नामक राजयोग का निर्माण करेंगे.मंगल और शुक्र के द्वारा इस राजयोग के बनने से कुछ राशि के लोगों को बहुत फायदा होगा. इस लेख में जानते हैं शुक्र-मंगल के द्वारा बना समसप्तक राजयोग किनकी किस्मत चमका सकता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र 2 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र इस राशि में 28 दिसंबर तक रहने वाले हैं. इसलिए समसप्तक योग 28 दिसंबर तक बना रहेगा.
इस राशि में दैत्यों के गुरु शुक्र दसवें भाव में विराजमान रहेंगे.मंगल चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं. जब ये समसप्तक राजयोग बनेगा तो मेष राशि वाले अपने जीवन की चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. मंगल, चतुर्थ भाव में बैठे हैं. ऐसे में इस राशि का आत्मविश्वास बढ़ेगा.आप बहुत सी मुश्किलों का आसानी से सामना कर लेंगे. समसप्तक राजयोग बनने से नौकरी, बिजनेस, मान-सम्मान के साथ-साथ तरक्की के योग बन रहे हैं.कुटुंब, धनी, वाणी के भाव में बैठे गुरु आपको खूब लाभ मिल सकता है.
कन्या राशि के लोगों को भी समसप्तक राजयोग काफी लाभकारी रहने वाला है. कन्या राशि में मंगल ग्यारहवें भाव में रहेंगे. इसके साथ ही शुक्र आपके 5वें भाव में रहने वाले हैं. ऐसे में इस राशि को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इन जातकों को धन लाभ भी होगा. आपके लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी के बढ़िया मौके मिलेंगे. नौकरी में तरक्की के योग हैं. निवेश के माध्यम से आप काफी लाभ कमा सकते हैं. सेहत आपकी अच्छी रहने वाली है.
मकर राशि में शुक्र लग्न भाव में और मंगल 7वें भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के बीच बना समसप्तक राजयोग इन जातकों को खूब लाभ दे सकता है. आपको धन लाभ होगा और आपका अटका पैसा भी वापस मिलेगा. बाहर जाने के योग भी बन रहे हैं.दिसंबर में शुक्र कुंभ राशि में भी प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में नए साल 2025 में इन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.