Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2280499
photoDetails0hindi

पल भर में रंक को राजा बना सकते हैं शनिदेव, इस शनि जयंती पर करें काले घोड़े की नाल के उपाय

शनि मंत्रों का जाप किसी की राशि में शनिदेव के साढ़ेसाती काल के प्रभावों को कम करने में मदद कर सकता है।

शनि जयंती

1/14
 शनि जयंती

हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है. शनि जयंती का पर्व साल 2024 में 06 जून, गुरुवार के दिन पड़ रहा है. शनि जयंती पर दान, दान का महत्व हिंदू धर्म में बहुत बताया गया है.

 

शनि दोष से मुक्ति

2/14
शनि दोष से मुक्ति

धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन शनि देव की पूजा  करने से व्यक्ति को शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही इस दिन उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय या काम कर सकते हैं.

मुक्ति प्राप्ति के लिए

3/14
मुक्ति प्राप्ति के लिए

शनि जयंती के दिन शनि दोष, शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति प्राप्ति के लिए शनि जयंती के दिन आप  घर में घोड़े की नाल लगा सकते हैं.आइए जानते हैं वास्तु के नियम

 

घर में वास्तु दोष

4/14
घर में वास्तु दोष

 घर में वास्तु दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए घर के मेन गेट पर घोड़े की नाल लगवा लेनी चाहिए ये बेहद शुभ माना गया है. 

 

घर में सुख-शांति

5/14
घर में सुख-शांति

ऐसी  मान्यता है कि इससे घर की नेगेटिविटी दूर होती है. वास्तु के नियमों के मुताबिक, करियर में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

 

घोड़े की नाल

6/14
घोड़े की नाल

घर के मेनगेट पर घोड़े की नाल लगाने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है और साथ ही परिवार के सदस्यों पर शनिदेव की कृपा बरसती है. नाल लगाने के लिए वास्तु में दिशा बताई गई है.

 

किस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल

7/14
किस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल

घर के उत्तर या पूर्व दिशा में काले घोड़े की नाल लगाना फलदायी साबित हो सकता है. इससे धन,सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.

 

उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं

8/14
उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं

वास्तु के अनुसार,यदि मेन गेट दक्षिण या पूर्व दिशा में हो,तो फिर घोड़े की नाल उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए.

 

घर के मुख्यद्वार

9/14
घर के मुख्यद्वार

घर-व्यापार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए घोड़े के दाहिने पैरे की नाल को घर के मुख्यद्वार पर लटका सकते हैं. ऐसी मान्यता है इससे धन की तंगी से छुटकारा मिलता है

 

शमी के पेड़ के नीचे

10/14
शमी के पेड़ के नीचे

वास्तु के अनुसार, शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए एक कटोरी सरसों के तेल में काले घोड़े की नाल डालकर शमी के पेड़ के नीचे गाड़ दें. ऐसा करने से शनि की महादशा से राहत मिलती है.

 

जादू -टोने से मुक्ति

11/14
जादू -टोने से मुक्ति

घर और ऑफिस में यू शेप वाले घोड़े की नाल लगाना बहुत शुभ होता है.ऐसा कहा जाता है कि घर में काले घोड़े की नाल स्थापित करने नकारात्मक ऊर्जा और जादू-टोने से मुक्ति मिलती है

वास्तु और ज्योतिष में मान्यता

12/14
वास्तु और ज्योतिष में मान्यता

वास्तु और ज्योतिष में मान्यता है कि काले घोड़े की नाल लगाने से धन, सुख-सौभाग्य बढ़ता है और घर में बरकत आती है

क्यों लगाएं

13/14
क्यों लगाएं

शनि देव को लोहे की धातु अतिप्रिय है.  घोड़े की नाल लोहे की बनी होती है और काला रंग शनिदेव का प्रिय रंग है. ऐसी मान्यता है काले घोड़े की नाल लगाने से शनिदेव परिवार के सदस्यों पर कृपा बरसाते रहते हैं.

 

Disclaimer

14/14
Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.