Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558254
photoDetails0hindi

Shadashtak Yog 2024: 29 मार्च 2025 तक खूब बरकत करेंगी ये तीन राशियां, शनि-मंगल के षडाष्टक योग से होगा खूब भला

Shadashtak Yog 2024: शनि और मंगल की यह युति षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है. यह योग तीन राशियों के लिए अच्छा रहेगा. जानते हैं कब बन रहा है षडाष्टक योग और किन राशियों को इसका लाभ मिलेगा.


 

Shadashtak Yog 2024

1/9
Shadashtak Yog 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है. शनि और मंगल दोनों खास ग्रह है. इन ग्रहों की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होता है. 

 

शनि कर्मो के देवता

2/9
शनि कर्मो के देवता

 मंगल ग्रहों के सेनापति हैं और शनि कर्मो के देवता माने जाते हैं. मंगल का असर राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है. वहीं शनि देव कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल देते हैं. फिलहाल शनि कुंभ राशि में हैं और मंगल कर्क राशि में.

 

महा विनाशकारी योग

3/9
 महा विनाशकारी योग

 आमतौर पर षडाष्टक को महा विनाशकारी योग मानते हैं पर शुभ ग्रहों के एक-दूसरे से 150 डिग्री का अंतर है ऐसे में नए साल में कुछ राशियों को इससे विशेष लाभ होने वाला है. 

 

कुंभ में रहेंगे

4/9
कुंभ में रहेंगे

शनि देव कुंभ राशि में 29 मार्च 2025 तक रहेंगे. वहीं मंगल 7 दिसंबर को कर्क राशि में वक्री हो गए हैं और 21 जनवरी 2025 तक इसी राशि में रहेंगे.  ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगल और शनि एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में मौजूद रहेंगे.

 

षडाष्टक योग का निर्माण

5/9
 षडाष्टक योग का निर्माण

मंगल और शनि के छठे और आठवें भाव में मौजूद होने पर इस दौरान षडाष्टक योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में इस योग को शुभ नहीं माना गया है. लेकिन इस बार शनि-मंगल मिलकर कई राशियों का भला करेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

 

मेष राशि (Aries)

6/9
 मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों पर शनि-मंगल के षडाष्टक योग का लाभ अच्छा रहेगा. मेष राशि वालों के वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा. आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि भी आएगी. नौकरी में तरक्की के योग हैं. 

 

तुला राशि (Libra)

7/9
तुला राशि (Libra)

षडाष्टक योग तुला राशि वालों की आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकता है. कुल मिलाकर इन जातकों के लिए लाभकारी है. आपके अटके काम भी इस दौरान पूरे हो सकते हैं.  शनि और मंगल की कृपा से आपको बड़े-बुजुर्गों का पूरा सहयोग मिलेगा. 

 

कुंभ राशि (Aquarius)

8/9
कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए षडाष्टक योग बढ़िया रहेगा. मंगल और शनि के षडाष्टक योग से कुंभ राशि वाले जातकों को अलग-अलग क्षेत्रों लाभ मिलेगा. नौकरी-व्यापार में लाभ होगा और आय में बढ़ोतरी होगी. निवेश आदि को लेकर भी यह समय शुभ रहेगा.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.