mars transit 2025: साल 2025 में ग्रहों के सेनापति का 7 बार राशि गोचर हो रहा है जिसका तीन राशियों पर विशेष असर पड़ने वाला है. नये साल 2025 कई राशियों के लिए अच्छा होने वाला है.
21 जनवरी, दिन मंगलवार को सुबह 09:37 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर, 3 अप्रैल, दिन बृहस्पतिवार को प्रात: काल 01:56 मिनट पर कर्क राशि में गोचर, 7 जून, दिन शनिवार को प्रात: काल 02:28 मिनट पर सिंह राशि में गोचर.
28 जुलाई, दिन सोमवार को रात 08:11 मिनट पर कन्या राशि में गोचर, 13 सितंबर, दिन शनिवार को देर रात 09:34 मिनट पर तुला राशि में गोचर, 27 अक्टूबर, दिन सोमवार को दोपहर 03:53 मिनट पर वृश्चिक राशि में
इसके अलावा 7 दिसंबर, दिन रविवार को रात 08:27 मिनट पर धनु राशि में गोचर होने वाला है. इन गोचर का असर राशि चक्र के 3 राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मिथुन राशि के जातक के लिए साल 2025 खास होगा. नौकरीपेशा वाले जातकों के सभी अटके काम बनेंगे. करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होगा. संगीत संबंधी काम करने वालों के रास्ते खुलेंगे. छात्रों के मन से नकारात्मक विचार दूर होंगे.
मिथुन राशि के जातक के लिए मंगल गोचर शुभ होने वाला है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. जातक के दुकान व मकान खरीदने का सपना पूरा होगा. दुकानदारों के लिए नया साल 2025 शुभ होने वाला है.
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर शुभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में नये रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा जातकों की दिक्कते दूर होंगी. जातकों का पारिवारिक जीवन पहले से कहीं अच्छा होने वाला है. सालभर खुशियां बनी रह सकती है.
कर्क राशि के अविवाहित जातकों का रिश्ता हो सकता है. छात्रों को मनचाहे दाखिले मिल पाएंगे. नई दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा. काम बढ़ने के साथ ही कारोबारियों का समाज में नाम हो सकेगा. कर्क राशि के जातकों को इस साल विशेष लाभ हो सकता है.
वृश्चिक राशि के जातक कॉलेज की पूरी फीस दे पाने में सफल होगें यानी आर्थिक स्थिति अच्छी होगा. साल 2025 में युवाओं की सेहत पहले अच्छी होगी. जिन लोगों की खुद की फैक्ट्री है वो बड़े फायदे कमा सकेंगे.
वृश्चिक राशि के जातक के काम का पहले से कहीं अधिक विस्तार हो सकेगा. काम बढ़ने के साथ ही मुनाफा बढ़ेगा. दुकानदार अपने परिवारवालों के साथ कहीं दूर की यात्रा कर पाएंगे. हिल स्टेशन पर घूमना परिवार वालों को साथ ला सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.