Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2534727
photoDetails0hindi

अच्छे-अच्छों को कंगाल कर देती है रसोई में रखी यें 5 चीजें, किचन का वास्तु दोष हो सकता है दुर्भाग्य का कारण?

Kitchen vastu tips: वास्तु शास्त्र में कहा गया है कुछ ऐसी घटनाएं लगातार होती है जिसका असर हमारे जीवन पर होता है. हमारे घर का वास्तु भी इसका कारण हो सकता है. भारतीय घरों में रसोई एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसमें देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. उनकी कृपा से परिवार की बरकत होती है.


 

वास्तु शास्त्र

1/11
 वास्तु शास्त्र

जिस तरह कुंडली में ज्योतिष का महत्व है. उसी तरह घर के लिए वास्तु शास्त्र को विशेष माना जाता है. इसमें घर की सही दिशा से लेकर उसमें सामान रखने की सही जगह बताई गई है. इसमें बताया गया है कि कौन सी वस्तु कहां और किस दिशा में रखनी चाहिए.

 

मां अन्नपूर्णा का वास

2/11
मां अन्नपूर्णा का वास

हिंदू धर्म में घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. यही वजह है कि इसमें साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही रसोई घर की देख-भाल करने और उसमे रखी जाने वाली चीज़ों के लिया वास्तु शास्त्र में कई नियम बताये गये हैं. 

 

दरिद्रता और कंगाली का वास

3/11
 दरिद्रता और कंगाली का वास

भूलकर भी इनमें गलती करने से घर में दरिद्रता और कंगाली का वास होता है. व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति बिगड़ने लगती है. घर के लोगों में मनमुटाव और समस्याएं आती है. जानते हैं किचन में किन चीजों को रखने से वास्तु दोष प्रकट होता है...

वास्तु दोष

4/11
 वास्तु दोष

किचन में रखी कुछ वस्तुओं को रखने से वास्तु दोष पैदा हो सकता है, जो आपकी कंगाली का कारण बन सकता है. समय रहते हमें सावधान हो जाना चाहिए और उन्हें फौरन हटा देना चाहिए. हम आपको नीचे इन्ही चीजों के बार में बता रहे हैं जिनको आपको बाहर करना है.

 

किचन में शीशा

5/11
किचन में शीशा

रसोईघर में शीशा नहीं लगाना चाहिए.  यह वास्तु दोष प्रकट करता है. इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. यह कर्ज और कंगाली की वजह बनता है.  वास्तु के अनुसार किचन में शीशा रखने से अतिरिक्त ऊर्जा जाती है. 

किचन में टूटे हुए बर्तन

6/11
किचन में टूटे हुए बर्तन

यदि आपके किचन में कप, प्लेट, कढ़ाई, तवा, थाली या कोई भी अन्य बर्तन टूट गया है तो उसे फौरन निकाल देना चाहिए.  टूटे बर्तन से दुर्भाग्य बढ़ता है और मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. किचन में टूटे हुए बर्तन नहीं रखते हैं, इसे अशुभ माना जाता है.

 

किचन में झाड़ू

7/11
किचन में  झाड़ू

रसोई में झाड़ू रखने से परिवार के सदस्यों के बीच भरोसा कम होता है और घर की सुख- शांति भंग होती जाती है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे यहां पर नहीं रखें. ऐसा करने से वास्तु दोष प्रकट होता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

 

कूड़े-कचरे का डिब्बा

8/11
 कूड़े-कचरे का डिब्बा

ज्यादातर लोग रसोई में ही कूड़े-कचरे का डिब्बा रख देते हैं ताकि भोजन बनाते समय निकलने वाला कचरा उसमें डाल दिया जाए.  ऐसा करना वास्तु के अनुसार गलत है. कूड़ा-कचरा नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. जो स्थान देवी मां अन्नपूर्णा के लिए है, वहां पर कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए.

 

प्लास्टिक के बर्तन और डिब्बे

9/11
प्लास्टिक के बर्तन और डिब्बे

किचन में प्लास्टिक के बर्तन और डिब्बे नहीं रखने चाहिए.इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ज्योतिष के मुताबिक, प्लास्टिक का संबंध पाप ग्रह राहु से होता है. प्लास्टिक से राहु दोष उत्पन्न होगा. यह नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनते हैं. 

 

किचन के अंदर मंदिर

10/11
किचन के अंदर मंदिर

किचन के अंदर कभी भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए. इसकी वजह किचन में झूठे बर्तनों से लेकर सामान भी इधर उधर रखा रहता है. यह भगवान का अनादर माना जाता है. इससे अनिष्ट होने लगता है. 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.