Janmashtami 2023 Wishes: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश, साथ मिलकर मनाएं जश्न
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1857046

Janmashtami 2023 Wishes: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश, साथ मिलकर मनाएं जश्न

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 6 और 7 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लोग रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेश के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं. आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां और शुभकामनाएं देना न भूलें. 

Happy Krishna Janmashtami 2023

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास होता है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती है. मान्यता है कि इसी दिन श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करते हैं. नंदलाल की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. साथ ही उपवास रखते हैं.  संध्या में लोग भजन-कीर्तन करते हैं. वहीं रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं. उसके बाद ही लोग अन्न ग्रहण करते हैं. इस दिन लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं और कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं. आप भी नीचे दिए गए कुछ चुनिंदा संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: 

1. नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

2. गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार. 
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

4. माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

Happy Krishna Janmashtami 2023

5. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए. 

Happy Krishna Janmashtami 2023

6. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार, 
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.

Happy Krishna Janmashtami 2023

7. प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.

Happy Krishna Janmashtami 2023

8. राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास. 

Happy Krishna Janmashtami 2023

9. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. 

Happy Krishna Janmashtami 2023

10.  नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आंख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना. 

Trending news