Happy Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें खास मैसेजेस, साथ मिलकर मनाएं खुशियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1953290

Happy Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें खास मैसेजेस, साथ मिलकर मनाएं खुशियां

Chhoti Diwali Wishes: छोटी दीवाली पर अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को ये चुनिंदा मैसेज भेजें और साथ मिलकर दीपोत्सव की खुशियां बांटें.  

Happy Chhoti Diwali 2023

Chhoti Diwali 2023 Wishes: देशभर में कल यानी शनिवार को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इसे नरक चतुर्दशी, नरक चौदस, काली चौदस या रूप चौदस भी कहा जाता है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. छोटी दिवाली वाले दिन हनुमान जंयती भी होती है. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरकासुर ने 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को अपनी कैद में रखा था. जिनको भगवान श्री कृष्ण ने आजाद कराया था. तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते हैं. इस मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और खास लोगों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं भेजें. 

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं 
1. दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई. 
Happy Chhoti Diwali 2023

2. छोटी दिवाली त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2023

3. रोशनी का त्योहार है आया, संग अपने खुशहाली लाया 
हमने मधुर-मधुर संगीत बजाया, आपके लिए लड्डू-पेड़ा भी भिजवाया 
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं 
Happy Chhoti Diwali 2023 

4. सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं ! 

5. बुराई पर अच्छाई की विजय हो
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दीवाली धूमधाम से मनाएं
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं! 
Happy Chhoti Diwali 2023 

6. श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2023 

7. दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है
चारों ओर छाई खुशहाली है
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2023 

8. छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी छोटी दिवाली 2023

9. नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी
हैप्पी छोटी दिवाली 2023

10. प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
Happy Chhoti Diwali 2023 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Dhanteras 2023: धनतेरस पूजा के दौरान कुबेर जी के 108 नाम का करें जाप, धन के देवता खोल देंगे अपना खजाना

Dhanteras 2023: धनतेरस पर करें ये काम, कुबेर जी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार! 

Dhanteras 2023: धनतेरस पर कर लें एक छोटा सा काम, कुबेर देव हो जाएंगे प्रसन्न, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

Dhanteras 2023: इस खास समय बन रहा शुभ योग, जानिए क्या है खरीदारी का शूभ मुहूर्त

Trending news