Farrukhabad news: संगीन अपराध में रंगे हाथ अब भरेंगे लोगों के पेट, जोमेटो पर बिकेगी जेल में बनी ब्रेड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2145389

Farrukhabad news: संगीन अपराध में रंगे हाथ अब भरेंगे लोगों के पेट, जोमेटो पर बिकेगी जेल में बनी ब्रेड

Farrukhabad news: फर्रुखाबाद में जेल में बंद कैदीओं को रोजगार के लिए बेकरी का शुभारंभ किया गया है. यहां बनने वाली ब्रेड की सप्लाई मार्केट में दुकानों पर और कैंटीन में भी की जाएगी. ऑनलाइन भी बिकेगी ब्रेड

 

Farrukhabad news

Farrukhabad news: हमने अक्सर फिल्मों में देखा है कि जेल में बंद कैदी पत्थर तोड़ते या खेती करते हुए नजर आते है. यूपी के फर्रुखाबाद से ऐसी ही खबर सामने आ रही है. यहां पर जेल में बंद सजा काट रहे कैदी अब ब्रेड तैयार करेंगे. जेल  में तैयार होने वाली ब्रेड को बाहर मार्केट में सप्लाई किया जाएगा. सांसद निधि के 6 लाख रुपए के फंड से जेल में मौजूद कैदी पांव और ब्रेड बनाएंगे.

फर्रुखाबाद की जिला जेल में सांसद निधि के 6 लाख रुपये के अनुदान से बेकरी तैयार की गई है.  भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिला जेल में किया बेकरी का शुभारंभ किया है. बेकरी के बन जाने से जेल में बंदियों को रोजगार मिलेगा साथ ही जेल मे बनने वाली ब्रेड की सप्लाई मार्केट में की जाएगी जिससे व्यापारिक मुनाफा भी होगा.   बता दें कि फर्रुखाबाद की जिला जेल एफ ए एस एस आई से प्रमाणित है 
 
जेल अधीक्षक भीम सेन ने बताया जुमेटो से ऑर्डर लिया जाएगा यहां बनने वाली ब्रेड, पेस्टी बहार की दुकान और कैंटीन में बेची जाएगी. बंदियों के पुनर्वास के लिए बेकरी संचालित की कई है. यहां पर बनने वाली ब्रेड की सप्लाई सेंट्रल जेल में भी होगी.

यह भी पढ़े- 

Trending news