UP PCS Pre Exam 2024: पीसीएस प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां जाकर करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554111

UP PCS Pre Exam 2024: पीसीएस प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां जाकर करें डाउनलोड

UPPSC PCS Pre Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी जानकारी दी गई है. 

UPPSC Pre Exam Date

UPPSC PCS Pre Exam 2024 admit Card: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र आ गया है. पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं. Uppsc.up.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जानी है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने ये जानकारी दी है. 

पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था. आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था. साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी यही मांगें छात्रों की थी. चार दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था. लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी. पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है.

 

Trending news