UP News: उत्तर प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य के इस जिले में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की 13 दिसंबर को छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और रूट डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने यह भी कहा कि इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी और सभी स्कूलों के प्रमुखों और प्रबंधकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है
पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा
दरअसल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में महाकुंभ के शुभारंभ के लिए आ रहे हैं. जिसके चलते प्रधानमंत्री सुबह 11:30 से 3:30 बजे तक प्रयागराज में रहेंगे. पीएम के इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए बीएसए ने यह फैसला लिया है.
महाकुंभ का होगा शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी चार घंटे तक शहर में रहेंगे. इस दौरान अखाड़ों के संतों को विशेष पूजा के लिए बुलाया गया है. पूजा के बाद प्रधानमंत्री संतों के साथ पंडाल में मुलाकात करेंगे. इस पंडाल में जर्मन हैंगर लगाया जाएगा. जहां संतों के लिए अलग-अलग कुर्सियां और सोफे रखे जा रहे हैं. मेला प्रशासन ने संतों, तीर्थ पुरोहितों, दंडी बाड़ा के प्रतिनिधियों, और खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रमुख संतों की एक सूची तैयार की है. जिसे एसपीजी को सौंपा गया है. आपको बता दें कि केवल चुनिंदा संत ही पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे.
और पढ़ें - पीसीएस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां जाकर करें डाउनलोड
और पढ़ें - सोनभद्र समेत पूर्वांचल में सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर,UP बोर्ड परीक्षा केंद्र की लिस्ट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!