यूपी-उत्तराखंड उपचुनाव नतीजों पर क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें भाषण की बड़ी बातें...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528199

यूपी-उत्तराखंड उपचुनाव नतीजों पर क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें भाषण की बड़ी बातें...

PM Modi Speech After BJP Victory- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी-उत्तराखंड उपचुनाव समेत विभिन्न राज्यों के नतीजों पर कहा कि भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है. 

pm modi

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी-उत्तराखंड उपचुनाव समेत विभिन्न राज्यों के नतीजों पर कहा कि भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और असम के लोगों ने भाजपा पर अपना विश्वास जताया है. मध्य प्रदेश और बिहार में भी हमें सफलता मिली है. झारखंड की जनता को मैं नमन करता हूं और उनके तेज विकास के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम करेगा."

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत- पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि "यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है. महाराष्ट्र ने लगातार तीसरी बार भाजपा और उसके सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है. यह जीत भाजपा के गुड गवर्नेंस मॉडल पर जनता की मुहर है. यह एकजुटता और 'एक हैं, तो सेफ हैं' मंत्र की जीत है."

कांग्रेस की राजनीति पर प्रहार- प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर समाज को बांटने की साजिश की, लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने इसे खारिज कर दिया. कांग्रेस अब एक 'परजीवी पार्टी' बन चुकी है, जो न केवल खुद डूब रही है बल्कि अपने साथियों को भी डुबा रही है. तुष्टिकरण की राजनीति ने संविधान निर्माताओं की भावना और देश की महान परंपरा को तबाह कर दिया है. कांग्रेस अब सिर्फ अपने परिवार की पार्टी बनकर रह गई है."

370 पर स्पष्ट संदेश- अनुच्छेद 370 को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कांग्रेस और उनके साथियों को साफ बता देना चाहता हूं कि अब कोई ताकत इसे वापस नहीं ला सकती. देश का हर राज्य बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को मानता है. जो भी देश में दो संविधान की बात करेगा, उसे जनता नकार देगी."

अर्बन नक्सलवाद पर चेतावनी- प्रधानमंत्री ने अर्बन नक्सलवाद को एक नई चुनौती बताया और कहा, "अर्बन नक्सलवाद का रिमोट कंट्रोल देश के बाहर है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. देश को इससे सतर्क रहना होगा.''

राजनीति में नए युवाओं को मौका- पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए राजनीति में ऐसे युवाओं को बढ़ावा दे रही है जिनका राजनीति से पारिवारिक संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, "हम चुनाव जीतने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारा मंत्र है – हर नागरिक की सेवा करना. भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम पूरी मेहनत करेंगे."

विकसित भारत का विजन- प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि विकसित भारत का निर्माण करना है. जो सपना आजादी के वीरों ने देखा था, उसे साकार करना हमारा ध्येय है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. हम मिलकर हर लक्ष्य हासिल करेंगे. क्योंकि 'हम एक हैं, तो सेफ हैं.'"

यह भी पढ़ें-

कुंदरकी के नतीजे ने बताया-सपा का क्या हाल होगा... UP उपचुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद गरजे CM Yogi

UP Politics: अब तो असली लड़ाई शुरू होगी... यूपी उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश ने दिए बड़े संकेत

Trending news