उत्तर प्रदेश से आने वाले एक अनजान खिलाड़ी समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कमाल दिखाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. इस ऑक्शन से पहले तक शायद ही कोई समीर को जानता था.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जलवा दिखाने वाले अनजान खिलाड़ी समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. समीर ने कम उम्र में ही अंडर-19 टीम इंडिया में जगह बना ली थी. समीर ने बताया कि उनके पिता हसीन लोहिया एक प्रापर्टी डीलर है. समीर के मुताबिक उनके अंदर क्रिकेट का जुनून उनके मामा तनकीब से आया. समीर जब सात साल के थे उनके मामा उन्हें मेरठ के गांधी बाग में क्रिकेट खेलने के लिए ले जाते थे.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस ऑक्शन से पहले तक शायद ही कोई समीर को जानता था. लेकिन इस अनजान खिलाड़ी समीर के चर्चे अब चारों तरफ है.
समीर को यूपी की टीम में उनकी बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना 2.0 कहा जाता है। वह छक्के लगाने में माहिर हैं और ऐसा कहा जा रहा है. कि चेन्नई की टीम में उन्हें फिनिशर की भूमिका दी जाएगी. यानी सीएसके में वह उस भूमिका में दिख सकते हैं, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिखते हैं.
समीर ने यूपी के लिए अंडर-16 में खेलते हुए सात मैचों में शानदार 610 रन बनाए थे. उनकी लगातार बल्लेबाजी करने की क्षमता, शॉट मारने के स्टाइल को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुना था। अब वह आईपीएल में धमाल कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करते दिखेंगे.
समीर दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 11 लिस्ट-ए मैचों में समीर ने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं। सभी तरह की लीग को मिलाकर 11 टी20 मैचों में उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं.
20 साल के समीर रिजवी ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने नौ पारियों में दो तूफानी शतकों की मदद से 455 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें तीन फ्रेंचाइजियों ने ट्रायल के लिए बुलाया था.
समीर के परिवार में पिता हसीन लोइया, मां रुखसाना, एक बड़ा भाई हसीन रिजवी और दो बहने हैं। परिवार में क्रिकेट खेलने को लेकर सभी का समर्थन मिला. सभी ने उन्हें प्रोत्साहित ही किया। समीर का कहना है कि मामा कोच तनकीब ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है.