Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2311383
photoDetails0hindi

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का तेजतर्रार दामाद, जिसने संभाला मेरठ एसएसपी का चार्ज

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए जा रहे हैं. पिछले दिनों योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. इसमें आईपीएस अफसर विपिन टांडा भी शामिल थे. 2012 बैच के आईपीएस अफसर विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है.

कौन हैं आईपीएस विपिन टांडा?

1/10
कौन हैं आईपीएस विपिन टांडा?

आईपीएस अफसर विपिन टांडा इससे पहले सहारनुपर जिले में तैनात थे. चार्ज लेते ही एसएसपी विपिन टांडा ने नया फरमान भी जारी कर दिया. 

नया फरमान जारी

2/10
नया फरमान जारी

विपिन टांडा ने बुधवार को चार्ज लेते ही सबसे पहले नोटिस चस्‍पा करा दिए. इसमें लिखा है आपकी संवेदनाएं ही पर्याप्‍त है, कृपया गुलदस्‍ता आदि न लाएं. 

चार्ज संभाला

3/10
चार्ज संभाला

गुरुवार को पहले दिन नए एसएसपी विपिन टांडा फुल एक्‍शन मोड में नजर आए. अ‍धिकारियों से मुलाकात भी की. 

पूर्व कमिश्‍नर के दामाद

4/10
पूर्व कमिश्‍नर के दामाद

बता दें कि आईपीएस अफसर विपिन टांडा, मुंबई के पूर्व कमिश्‍नर व बागपत के सांसद सतपाल सिंह के दामाद हैं. 

पीएम मोदी भी मुरीद

5/10
पीएम मोदी भी मुरीद

इससे पहले विपिन टांडा साइकिल से गश्‍त पर निकले थे तो पीएम मोदी भी उनके मुरीद हो गए थे. 

कहां के रहने वाले

6/10
कहां के रहने वाले

विपिन टांडा मूलरूप से जोधपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता मच्‍छी राम पेशे से अधिवक्‍ता हैं. 

हाईस्‍कूल और इंटर

7/10
हाईस्‍कूल और इंटर

विपिन की शुरुआती श‍िक्षा जोधपुर में ही हुई. इसके बाद हाईस्‍कूल और इंटर में शानदान मार्क्‍स लाए. 

कोचिंग की

8/10
कोचिंग की

विपिन टांडा शुरुआत में डॉक्‍टर बनने का सोचा था, इंटर के बाद उन्‍होंने एक साल कोचिंग भी की थी. 

एमबीबीएस बने

9/10
एमबीबीएस बने

साल 2002 में MBBS के लिए उनका चयन भी हो गया था, एक चिकित्‍सालय में उन्‍होंने ज्‍वाइन भी किया था. 

IPS में चयन

10/10
IPS में चयन

इसके बाद 2011 में उनका चयन आईपीएस में हो गया. 2012 में पहली तैनाती मिली थी.