मडुआ का पौधा होता है. उसमें छोटे-छोटे फूल आते हैं जिनमें मडुआ के दाने होते हैं. इन दानों को निकलवाकर पिसवाया जाता है. उत्तराखंड में इस रोटी को खूब पसंद किया जाता है.
यह पेट की समस्याएं जैसे अपच, एसिडिटी, कब्ज से भी राहत दिलाता है.
मडुआ की रोटी खाने से भूख पर कंट्रोल है. जिससे बार-बार भूख नहीं लगती.
मसूड़ों की कमजोरी, सेंसटिविटी हो या दांतों का इनेमल हटना, सभी परेशानियों में मडुए की रोटी फायदेमंद है.
मडुआ में कैल्शियम भरपूर होता है. कैल्शियम हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये हड्डी के रोगों को खत्म करता है. इसके सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस भी ठीक होता है.
मडुआ की रोटी डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है. मडुआ ग्लूटन फ्री होता है. जिससे ग्लूकोज के लेवल में कमी आती है.