12वीं पास करने वाले मेधावियों को पढ़ाई के लिए 5 साल तक स्कॉलरशिप मिलेगा. इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूजी और पीजी की पढ़ाई के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया है.
अगर आपने भी यूपी बोर्ड विज्ञान वर्ग से पड़ाई की है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योकि 24073 छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएंगी.
स्कॉलरशिप लगभग हर छात्र का सपना होता है. इसकी मदद से पढ़ाई की मोटी मोटी फीस माफ हो जाती है और एजुकेशन के लिए मदद मिलती है.
यूपी बोर्ड से 2024 में इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा 87.20 प्रतिशत या अधिक अंकों से पास करने वाले 24073 मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति उन्हीं मेधावियों को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स जैसे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो.
स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल शुरू होने पर मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
2023 की इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 84.60 प्रतिशत अंक पाने वाले इस छात्रवृत्ति के लिए आई थे. उससे पहले 2022 में विज्ञान वर्ग में 79.40 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले मेधावियों से आवेदन मांगे गए थे.
इस योजना में यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप की धनराशि पांच हजार रुपये प्रति माह यानी साल में 60 हजार रुपये मिलेगी. इसके अलावा देश के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेंटर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रति वर्ष 20 हजार रुपये मिलेगा.
यूजी और पीजी में चयनित विषयों में फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायो, मैथ समेत कई विषय हैं. आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. सरकार की ओर से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी और उन्हें आर्थिक रूप से कहीं से भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.